आजमनगर : थाना क्षेत्र के चौलहर पैकवाहन मार्ग पर तंबाबाड़ी गांव के समीप एक व्यक्ति से दो मोटरसाइकिल सवार लुटेरों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस दौरान घटना स्थल पर एक बगैर नंबर की सफेद रंग की अपाची गाड़ी धू-धू कर जल रही थी. बताया जा रहा कि इसी पर दोनों लुटेरे सवार होकर आये थे.
जितनी मुंह उतनी बातें चर्चा में रही कि वाहन में लुटेरे खुद आग लगा भागे, तो कुछ लोग उग्र ग्रामीणों द्वारा आग लगाये जाने की बात कहते नजर आ रहे थे. लेकिन प्रशासनिक स्तर पर आग किसने लगायी इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है. पीड़ित थाना क्षेत्र निवासी साधन प्रसाद सिंह ने आजमनगर पुलिस में आवेदन देकर दो लोगों को नामजद किया है. दोनों लोग फरार बताये जा रहे हैं. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस काफी सक्रिय हो चुकी है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीपीओ चन्द्रिका प्रसाद ने कहा लुटेरे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. किसी कीमत पर लुटेरों को बख्शा नहीं जायेगा.
आजमनगर थाना प्रभारी एसएस दास ने बताया कि मामला दर्ज करने से पूर्व किये गये पड़ताल में तीन हजार रुपये लूट की बात सामने आयी है. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. विदित हो कि बारसोई अनुमंडल पुलिस मुख्यालय अंतर्गत थाना ओपी क्षेत्रों में इन दिनों लुटेरे एक बार फिर सर उठाना शुरू कर दिये हैं, जो पुलिस के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है. सालमारी ओपी क्षेत्र से सूमो विक्टा लूट के मामले का उद्भेदन पुलिस कर भी नहीं पायी थी कि फिर दूसरी घटना आजमनगर थाना क्षेत्र में रूपये लूट की हो गयी.