बकरी की मौत के बाद मुआवजे को लेकर कटिहार में भिड़े दाे गुट, 3 जख्मी

कटिहार : बिहार के कटिहार में बीतेदिनाें साइकिल की चपेट में आने से एक बकरी की मौत हो गयी थी. बकरी की मौत के बाद 500 रुपये मुआवजे को लेकर दो युवक आपस में उलझ गये और देखते ही देखते मामला बड़ा बन गया. मामले को सुलझाने के लिए पंचायत बुलाई गयी, लेकिनसाइकिल सवार युवक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2017 4:03 PM

कटिहार : बिहार के कटिहार में बीतेदिनाें साइकिल की चपेट में आने से एक बकरी की मौत हो गयी थी. बकरी की मौत के बाद 500 रुपये मुआवजे को लेकर दो युवक आपस में उलझ गये और देखते ही देखते मामला बड़ा बन गया. मामले को सुलझाने के लिए पंचायत बुलाई गयी, लेकिनसाइकिल सवार युवक ने बकरी मालिक को 500 रुपये देने से मना कर दिया. इस बात को लेकर दोनों गुट आपस में भिड़ गये. जिसमें तीन लोगों के घायल होने की खबर है. सभी घायलों का इलाज बरारी रेफरल अस्पताल में चल रहा है.

मामला कटिहार के बरारी थानाक्षेत्र के बड़ी भैस दियारा गांव की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बरारी पुलिस ने इस मामले में करीब 200 लोगों पर मामला दर्ज किया है. फिलहालइलाकेमें तनाव के मद्देनजर पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. वहीं वरीय अधिकारी शांति समीति की बैठक आयोजित करने में जुटे है.

दहेज के लिए मां व मासूम की हत्या

बताया जाता है कितीन दिन पहले साइकिल के पहिया के नीचे आकर एक बकरी की मौत हो गयी थी. इसी बात को लेकर दो गुटों में झड़प हो गयी. स्थिति फिलहाल सामान्यबतायीजारहीहै. इलाके में पुलिस को फ्लैग मार्च करने का निर्देश दिया गया है और पर्याप्त संख्या में वहां पुलिसबलको तैनातकियागया है.

Next Article

Exit mobile version