वज्रपात से लगी आग जिंदा जले दो मासूम
फलका (कटिहार) : जिले के फलका थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत के महेशपुर गांव में रविवार की सुबह लगभग चार बजे स्व बादो मंडल के घर में ठनका गिरने से आग लग गयी. इस दौरान घर में सो रहा चार वर्षीय मासूम बच्चा जिंदा जल गया, जबकि उसकी मां व बहन गंभीर रूप से झुलस […]
फलका (कटिहार) : जिले के फलका थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत के महेशपुर गांव में रविवार की सुबह लगभग चार बजे स्व बादो मंडल के घर में ठनका गिरने से आग लग गयी. इस दौरान घर में सो रहा चार वर्षीय मासूम बच्चा जिंदा जल गया, जबकि उसकी मां व बहन गंभीर रूप से झुलस गयीं. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी बहन की भी मौत हो गयी. पोठिया लोहनी निवासी संतोष राय अपनी पत्नीवज्रपात से लगी…
नन्हकी देवी (30) व दो बच्चों अमरजीत (04) व दो वर्षीया पूजा के साथ शादी समारोह में शामिल होने अपने ससुराल महेशपुर गांव आये थे. उनकी पत्नी अपने दो बच्चों के साथ घर में सोयी थी, जबकि संतोष राय बरामदे में सोये थे. रविवार की सुबह बारिश के साथ घर पर वज्रपात हो गया. देखते ही देखते घर को आग ने अपनी चपेट में ले लिया, जब तक संतोष राय की आंख खुली, समूचा घर धूं-धूं कर जल रहा था. ग्रामीणों ने जान जोखिम में डाल कर घर का दरवाजा तोड़ कर किसी तरह गंभीर अवस्था में मां-बेटी को बाहर निकाला. लेकिन, चार वर्षीय अमरजीत को नहीं बचाया जा सका. अमरजीत घर में ही जिंदा जल गया.
ग्रामीण गंभीर अवस्था में मां-बेटी को फलका स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रंजीत चौधरी, एएसआइ अरविंद ठाकुर मौके पर पहुंचे व लाश का पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया.