कटिहार : बैंक के अंदर वृद्ध से ” 50 हजार की छिनतई
डीआरएम कार्यालय के पास स्थित एसबीआइ की शाखा की घटना चार युवकों ने आगे व पीछे से घेर कर छीने रुपये कटिहार : सहायक थाना क्षेत्र के रेलवे डीआरएम कार्यालय के पास स्थित एसबीआइ की शाखा में रुपये निकालने आये एक वृद्ध से चार अपराधी बैंक के अंदर ही 50 हजार रुपये छीन कर फरार […]
डीआरएम कार्यालय के पास स्थित एसबीआइ की शाखा की घटना
चार युवकों ने आगे व पीछे से घेर कर छीने रुपये
कटिहार : सहायक थाना क्षेत्र के रेलवे डीआरएम कार्यालय के पास स्थित एसबीआइ की शाखा में रुपये निकालने आये एक वृद्ध से चार अपराधी बैंक के अंदर ही 50 हजार रुपये छीन कर फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बैंक पहुंची व छानबीन की.
इमरजेंसी कॉलोनी निवासी महादेव वैशाख डीआरएम एसबीआइ ब्रांच में अपने खाते से 50 हजार रुपये निकाले. रुपये पॉकेट में रख कर वह आगे बढ़े ही थे कि इसी बीच चार युवकों ने महादेव को आगे-पीछे से घेर लिया और पीछे वाले युवक ने महादेव के पॉकेट में हाथ डाल कर 50 हजार रुपये निकाल लिया. वृद्ध जब तक शोर करता तब
कटिहार : बैंक के…
तक अपराधी वहां से फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही सहायक थानाध्यक्ष अनुपम कुमार मौके पर पहुंचे. महादेव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी थी. सहायक थानाध्यक्ष अनुपम कुमार ने बताया कि अपराधियों की संख्या चार थी. बैंक में गार्ड नहीं था, जिसका फायदा उठा कर अपराधियों ने बैंक के अंदर ही घटना को अंजाम दिया. तफ्तीश जारी है, शीघ्र ही आरोपित पुलिस गिरफ्त में होंगे.