चाकू मार कर एमआर की हत्या
प्राथमिकी दर्ज, हत्यारोपी गिरफ्तार कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के चौधरी मुहल्ला चौक के समीप सोमवार को अपराधियों ने एक व्यक्ति की चाकू मार कर हत्या कर दी. मृतक के भाई के फर्द बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार […]
प्राथमिकी दर्ज, हत्यारोपी गिरफ्तार
कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के चौधरी मुहल्ला चौक के समीप सोमवार को अपराधियों ने एक व्यक्ति की चाकू मार कर हत्या कर दी. मृतक के भाई के फर्द बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपाड़ा शाह टोला निवासी पेशे से एमआर मो रजा(35), पिता मो हबीब होली के दिन देर शाम घर के काम से बाजार निकले थे. वहां पूर्व से घात लगाये अज्ञात अपराधी ने उसे चाकू मार कर घायल कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही रजा के भाई ने स्थानीय लोगों के मदद से उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसकी गंभीर अवस्था को देख
उन्हें कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. वहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. जानकारी मिलते ही एसडीपीओ राकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों व मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली. मृतक के छोटे भाई शहबाज के बयान पर स्थानीय थाना में मो नियाज पिता मो मुहर्रम के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. एसडीपीओ श्री कुमार के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रंधीर कुमार ने हत्यारोपी मो नियाज को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.