गला रेत कर अधेड़ की हत्या

महेशपुर पंचायत के कालीगंज गांव की घटना भाई के बयान पर 13 लोगों के खिलाफ दर्ज की गयी प्राथमिकी आजमनगर : थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर पंचायत के कालीगंज गांव में रविवार की रात सोयी अवस्था में एक अधेड़ की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कालीगंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2017 4:31 AM

महेशपुर पंचायत के कालीगंज गांव की घटना

भाई के बयान पर 13 लोगों के खिलाफ दर्ज की गयी प्राथमिकी
आजमनगर : थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर पंचायत के कालीगंज गांव में रविवार की रात सोयी अवस्था में एक अधेड़ की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कालीगंज निवासी स्व अतुल पाल के पुत्र अनिल पाल (50) के रूप में की.
गला रेत कर…
मृतक के भाई दिलीप पाल ने बताया कि रविवार की रात को सोते वक्त उसके भाई की हत्या कर दी गयी. मामले में मृतक के भाई दिलीप पाल के बयान पर भारू पाल सहित 13 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. मृतक घर में अकेले रहता था. पत्नी मायके सालमारी ओपी क्षेत्र के अरिहाना पंचायत स्थित कांताबैदा गांव में बीते कई वर्षों से रहती है. कालीगंज के ग्रामीणों ने मृतक के बारे में बताया कि वह निःसहाय था. दूसरों के खेतों घरों में मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता था. मृतक के भाई ने पुलिस में दिये फर्द बयान में हत्या की वजह खानदानी लोगों के बीच पुरानी रंजिश तथा भूमि विवाद बतायी है.
हत्या की कोई और वजह नहीं हो सकती है. हत्या की घटना के बाद गांव के ग्रामीणों में आक्रोश है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. घटना की सूचना पर आजमनगर थाना प्रभारी एसएस दास, अवर निरीक्षक फुरकान अहमद, सहायक अवर निरीक्षक नंद लाल यादव, धर्मेंद्र कुमार सहित जनप्रतिनिधियों पूर्व मुखिया अक्षय कुमार सिंह, मुखिया जरताज आलम आदि भी परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. मृतक के परिजनों ने 13 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
शंकर शरण दास, थानाध्यक्ष

Next Article

Exit mobile version