25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोन आने के बाद दहशत में हैं सोनिया के परिजन

सात मई से मेरीइमाकुलेट स्कूल से लापता है सोनिया कटिहार : सहायक थाना क्षेत्र के बरमसिया स्थित मेरीइमाकुलेट स्कूल से सात मई से लापता सोनिया की मां को फिरौती के लिए फोन आने के बाद से सभी परिजन दहशत में हैं. मेरीइमाकुलेट स्कूल से लापता सोनिया की सकुशल बरामदगी को लेकर एक परचा छपवाया गया […]

सात मई से मेरीइमाकुलेट स्कूल से लापता है सोनिया

कटिहार : सहायक थाना क्षेत्र के बरमसिया स्थित मेरीइमाकुलेट स्कूल से सात मई से लापता सोनिया की मां को फिरौती के लिए फोन आने के बाद से सभी परिजन दहशत में हैं. मेरीइमाकुलेट स्कूल से लापता सोनिया की सकुशल बरामदगी को लेकर एक परचा छपवाया गया था. उस परचे को ट्रेन, बस सहित अन्य वाहनों में चिपकाया गया था. इसमें सिक्कट पंचायत के मुखिया पति सह भाजपा नेता राजीव चौधरी का मोबाइल नंबर भी दिया गया था. राजीव के मोबाइल पर सोमवार को 8.54 बजे सुबह एक फोन आया.
फोन करने वाला सोनिया के बारे में कुछ बात करना चाहता था. राजीव कोर्ट में थे, इसलिए उन्हाेंने थोड़ी देर बाद बात करने को कहा. अपराधियों ने 8507413290 से पुन: फोन कर सोनिया की बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वह बच्ची उनके पास है. उन्हें एक लाख रुपये फिरौती चाहिए. इसके बाद राजीव ने कहा कि मैं आपसे थोड़ी देर में संपर्क करता हूं.
इसके बाद अपराधियों ने लापता सोनिया के चाचा संजय मुर्मू को फोन लगाकर उसकी मां का नंबर मांगा. इसके बाद बरारी थाना क्षेत्र के सिक्कट निवासी सोनिया की मां फूलकुमारी बासकी के मोबाइल पर 11.30 बजे अपराधियों का फोन आया और कहा कि सोनिया उनके पास है. अगर उसकी जिंदगी की सलामती चाहती हो, तो एक लाख रुपया उनके खाते में डाल दो. इसके बाद डरे सहमे परिजन कटिहार पहुंच पुलिस अधिकारियों से मिले व बच्ची की बरामदगी की मांग की. वहीं एसपी के निर्देश पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
क्या है मामला : शहर के बरमसिया स्थित मेरीइमाकुलेट स्कूल के छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही बरारी प्रखंड के सिक्कट पंचायत निवासी छह वर्षीया सोनिया हेमब्रम सात मई को लापता हो गयी. परिजन स्कूल पहुंचे तो प्रबंधक ने उसकी मां फूलकुमारी से कहा कि जल्द ही बच्ची मिल जायेगी, लेकिन जब दो दिनों तक सोनिया नहीं मिली तो परिजन विद्यालय प्रबंधक के विरुद्ध सहायक थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें