profilePicture

बिहार दिवस पर लगेगा विकास मेला

कटिहारः समाहरणालय के सभाकक्ष में बुधवार को जिला पदाधिकारी प्रकाश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक आयोजित की गयी. इसमें आगामी 22 मार्च को होने वाले बिहार दिवस को लेकर चर्चा की गयी.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीमुगलकाल में ‘जजिया’ के अलावा देने पड़ते थे और भी कई प्रकार के टैक्स, क्या जानते हैं आप?Hindu […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2014 6:04 AM

कटिहारः समाहरणालय के सभाकक्ष में बुधवार को जिला पदाधिकारी प्रकाश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक आयोजित की गयी. इसमें आगामी 22 मार्च को होने वाले बिहार दिवस को लेकर चर्चा की गयी.

बैठक में बिहार दिवस पर होने वाले विविध आयोजनों की समीक्षा की गयी. प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी इजतवा हुसैन ने बताया कि बिहार दिवस पर स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में विकास मेला का आयोजन किया जायेगा. जबकि टाउन हाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस मौके पर अपर समाहर्ता अशोक कुमार झा, उप विकाश आयुक्त राधेश्याम साह,एसडीओ सदर डॉ विनोद कुमार, बारसोई एसडीओ डॉ महेंद्र पाल, मनिहारी एसडी अरुण सिंह, डीसीएलआर राकेश रमण, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version