14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : कटिहार जिले में वज्रपात से 6 की मौत, कई घायल

कटिहार : बिहार के कटिहार जिले में वज्रपात से पांच लोगों के मरने की खबर है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को देर शाम आए आंधी-तूफान और बारिश में वज्रपात से पांच लोगों की मौत हो गयी है. जानकारी के मुताबिक जिले के फलका और कदवा इलाके में दो-दो लोगों की मौत हो गयी […]

कटिहार : बिहार के कटिहार जिले में वज्रपात से पांच लोगों के मरने की खबर है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को देर शाम आए आंधी-तूफान और बारिश में वज्रपात से पांच लोगों की मौत हो गयी है. जानकारी के मुताबिक जिले के फलका और कदवा इलाके में दो-दो लोगों की मौत हो गयी है, जबकि मनिहारी में ठनका गिरने से एक बच्चे की मौत हो गयी और दो घायल हो गये हैं. तीनों बच्चे आंधी के बाद आम चुनने के लिए बगीचे में गये हुए थे. वहीं दूसरी ओर आंधी ने सैकड़ों घरों के छप्पर को उड़ा दिया है. कटिहार के आसपास के इलाके में मकान और फसल दोनों को काफी नुकसान पहुंचा है. व्रजपात से मरने वालों को प्रशासन द्वारा सहायता राशि की व्यवस्था की जा रही है.

वहीं दूसरी ओर, थाना क्षेत्र के कुरेठा पंचायत के बलवा वार्ड संख्या 12 महादलित टोला में गुरुवार की दोपहर करीब 2:30 बजे खेत में काम कर रही महिला की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. सीता देवी अपने बटाईदार के खेत में तीन महिलाओं के साथ गरमा धान की कटाई कर रही थी. इसी क्रम में दोपहर में तेज हवा के साथ बारिश होने लगी. खेत से तीनों महिलाएं घर की ओर जाने लगीं. इसी क्रम में सीता देवी वज्रपात की चपेट में आ गयी. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. सीता देवी (26) पति वीरू ऋषि दोनों पति-पत्नी मजदूरी करके घर परिवार चलाते थे.

यह भी पढ़ें-
राज्य में वज्रपात से सात लोगों की मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें