71 % मतदाताओं ने डाले वोट
बारसोई नगर पंचायत बनने के बाद पहली बार हुई वोटिंग बारसोई (कटिहार) : बारसोई में पहली बार नगर सरकार बनाने के लिए लोगों ने रविवार को उत्साह के साथ मतदान किया. चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदान करने के लिए मतदाताओं की भीड़ लगी रही. चुनाव में 71 […]
बारसोई नगर पंचायत बनने के बाद पहली बार हुई वोटिंग
बारसोई (कटिहार) : बारसोई में पहली बार नगर सरकार बनाने के लिए लोगों ने रविवार को उत्साह के साथ मतदान किया. चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदान करने के लिए मतदाताओं की भीड़ लगी रही. चुनाव में 71 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
मतदान केंद्र में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रहीं. नियत समय के अनुसार मतदान सुबह सात बजे प्रारंभ हो गया. लोकतंत्र के इस महापर्व में महिलाओं व पुरुषों ने समान रूप से बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. गरमी होने की वजह से लोग सुबह-सुबह ही अपना वोट डालने में समझदारी दिखाये. मौसम भी कुछ मेहरबान दिखा. सुबह से कभी धूप तो कभी छांव ने मतदान करनेवालों के उत्साह को बढ़ाये रखा. नगर पंचायत निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ फिरोज अख्तर, एसडीपीओ चंद्रिका प्रसाद, बीडीओ राजाराम पंडित, सीओ विजय कुमार सिन्हा ने घूम-घूम कर सभी मतदान केंद्रों का जायजा लिया.
71 % मतदाताओं ने…
सुबह नौ बजे के लगभग वार्ड संख्या 14 का इवीएम खराब होने के कारण कुछ देर के लिए मतदान प्रभावित हुआ, लेकिन मतदाता लाइन में डटे रहे. कुछ देर में ही एसडीओ के निर्देश पर टेक्नीशियन को बुला कर इवीएम ठीक करायी गयी और फिर से मतदान प्रारंभ हुआ. मतदान को लेकर अनुमंडल प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे. सभी मतदान केंद्रों पर धारा 144 लागू रहा. चौक-चौराहों पर सुरक्षा बल को मुस्तैद कर दिया गया था. बारसोई नगर पंचायत क्षेत्र में प्रवेश करनेवाले प्रमुख मार्गों पर बैरियर लगाया गया था.