सिरफिरे युवक ने महिला की गला रेत कर दी हत्या, फिर फंदे लटक कर दी जान
पुलिस ने कहा प्रेम प्रसंग में चार बच्चों की मां का हुआ मर्डर, आरोपित ने भी कर ली खुदकुशी
मनसाही. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हफलागंज के शर्मा टोला में शनिवार की शाम खेत से बकरी चराकर अपने घर लौट रही महिला कंचन देवी (35) पति राजू शर्मा को गांव के ही युवक हिमाचल शर्मा ने धारदार हथियार से गला पर वार कर बेरहमी से हत्या कर दी. घटनास्थल पर ही महिला की दर्दनाक मौत हो गयी. इधर, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित युवक वहां से फरार हो गया. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. परिजन मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना मुफस्सिल पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के आरोपित हिमाचल शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी. इधर, घटना के एक दिन बाद रविवार को आरोपित हिमाचल शर्मा ने बगीचे में पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. महिला मृतिका के देवर घटना के पीछे की वजह के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि उन्हें भी इसकी कोई जानकारी नहीं है. हिमाचल शर्मा से कभी भी कोई विवाद नहीं हुआ था. देवर ने बताया कि महिला के पति बाहर कमाने के लिए गये हैं. महिला अपने बच्चों के साथ रहती थी. पुलिस परिजनों के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर आगे अनुसंधान में जुट गयी है. मृतिका कंचन देवी के चार बच्चे है. घटना के संबंध में उनके परिवार के लोग प्रेम प्रसंग के मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे है. घटना को लेकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के दूसरे दिन रविवार की दोपहर को हिमाचल शर्मा पिता शेखर शर्मा की शव घर से करीब दो किमी दूरी मनसाही थाना क्षेत्र के मरंगी पंचायत के बेली रख्खा हाई स्कूल के पीछे लीची बगान में उसके अपने ही काले रंग के गमछा से लटकते हुए पुलिस ने बरामद किया. घटना को लेकर ग्रामीणों ने 1:45 बजे दोपहर में पुलिस को शव मिलने की जानकारी दिया. मनसाही थाना के एसआई श्रवण कुमार सहित अन्य पुलिस बल एवं चौकीदार रामविलास चौधरी घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया. घटना को लेकर मनसाही थानाध्यक्ष आलोक राय ने बताया कि शादी सुदा प्रेमिका कंचन देवी की हत्या के बाद आरोपित हिमाचल शर्मा ने आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है