पांच लाख की लागत से गेरुवा धार में बन रहा नाला मजदूर व मिस्त्री के भरोसे

पांच लाख की लागत से गेरुवा धार में बन रहा नाला मजदूर व मिस्त्री के भरोसे

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 12:08 AM

फोटो 4 कैप्शन- नाला का कराया जा रहा निर्माण. प्रतिनिधि, बरारी प्रखंड के जगदीशपुर पंचायत के गेरुवा मदरसा से गेरुवा धार में पुलिया तक पंचायत की ओर से नाला का निर्माण मजदूर व मिस्त्री के भरोसे किया जा रहा है. जेई एवं संवेदक कार्यस्थल पर नहीं रहने से मनमाना ढंग से नाला निर्माण कार्य किया जा रहा है. कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी इस तरह की जा रही हैं, मानों किसी भी संवैधानिक प्रक्रिया का भय ना हो. कई ग्रामीणों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि पंचायत में विकास कार्य की स्थिति काफी खराब है. योजना कार्य में मानक की परवाह किये बिना नाला निर्माण कराया जा रहा है. नाला धार में बनाया जा रहा है. जहां बाढ़ व बरसात में पानी भरने से नाला का उपयोग नहीं के बराबर होगा. इसमें हॉस पाइप भी लगाया गया है. बीडीओ किशोर कुणाल ने बताया कि योजना में गुणवत्ता से खिलवाड़ करने पर कार्रवाई की जायेगी. मुखिया प्रतिनिधि मंजूर आलम बताते हैं कि पानी का निकास के लिए मदरसा के पास नाला का निर्माण किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version