मालगाड़ी के पेट्रोल भरे कंटेनर में धमाके के साथ लगी आग
कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू, बड़ा हादसा टला
आजमनगर/प्राणपुर. कटिहार रेल मंडल के लाभा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की देर शाम मालगाड़ी के डब्बे में ब्लास्ट के बाद भीषण आग लग गयी. आग लगने की सूचना पर अग्निशमन विभाग दमकल के साथ घटना स्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया. अभी तक आग लगने का कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. मालगाड़ी लाभा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर खड़ी थी, तभी हादसा हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही कटिहार रेल मंडल में हड़कंप मच गयी. अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेल मंडल के लाभा रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी में तेज धमाका हुआ. धमाके के साथ ही कंटेनर के अंदर भीषण आग लग गयी. जिससे उत्तरी लालगंज वार्ड 12 निवासी जाकिर हुसैन का पुत्र फैसल बुरी तरह से झुलस गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्चा आग के लपटों में कैसे आया, इसकी पड़ताल में रेल पुलिस जुट गयी है. खबर लिखे जाने तक मालगाड़ी में लगे आग पर काबू पा लिया गया है. पेट्रोल टैंकर को काटकर अलग किया गया. जिसे लाभा स्टेशन से हटकर पूर्वी फाटक पर ले जाकर कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया.
लाभा रेलवे स्टेशन पर मची अफरा-तफरी
मालगाड़ी लाभा रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी. मालगाड़ी के डब्बे में विस्फोट के साथ अचानक आग लगने से लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. रेल स्टेशन मास्टर ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग व पुलिस को दी. इसके बाद पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया और बड़ा हादसा होने से टाला जा सका.
दो ट्रेनों के रूट में किया गया परिवर्तन
लाभा रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी में अचानक आग लगने के कारण ट्रेन संख्या 15483 महानंदा एक्सप्रेस एवं ट्रेन संख्या 13247 कैपिटल एक्सप्रेस भाया सालमारी के रास्ते कटिहार भेजे जाने की सूचना है. उक्त मामले को लेकर किसी भी अधिकारी द्वारा अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं किया जा सका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है