29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनसाही के एकौणा गांव में गैस सिलेंडर से लगी आग, चार घर हुआ स्वाहा

मनसाही के एकौणा गांव में गैस सिलेंडर से लगी आग, चार घर हुआ स्वाहा

फोटो कैप्शन- धू-धूकर जलता घर, घर का जला समान प्रतिनिधि, कटिहार थाना क्षेत्र के कुरेठा पंचायत के एकौना गांव में शनिवार की देर शाम करीब 8:00 बजे घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर के लीक होने से लगी आग में चार परिवारों के कई घर जलकर खाक हो गया. गैस सिलेंडर के लीक होने और आग फैलने के बाद घर वाले घर से निकल कर अपनी सिर्फ जान बचा सके. अग्निकांड में सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग नहीं विकराल रूप धारण कर लिया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग आसपास के घरों में भी पकड़ लिया और देखते-देखते तीन अन्य घरों में भी आग फैल गयी. हालांकि स्थानीय लोग आग पर काबू पाने के लिए जुट गये. घठना की सूचना मनसाही अंचल एवं पुलिस को दी गयी. जिसके बाद थाने एवं कटिहार से पहुंची दो दमकल की गाड़ी भी आग बुझाने में जुट गयी. आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका. आग से चारों परिवार के पांच लाख से अधिक की क्षति पहुंचाने का अनुमान है. जिसमें घर के अंदर रखें फर्नीचर, कपड़े, अनाज, जेबरात एवं नगदी शामिल है. पीड़ित परिवारों में अशोक राम, बानो राम, दिनेश राम, पवन चौधरी शामिल है. घटना की सूचना के बाद मनसाही पुलिस के अलावा अंचल प्रशासन भी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच करते हुए पीड़ित परिवारों को आवश्यक मुआवजा देने की बात कही है. घटना की सूचना पाकर पंचायत के मुखिया अवधेश प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया मुकेश कुमार उरांव, पैक्स अध्यक्ष सह भाजपा नेता छोटू कुमार गोस्वामी ने घटनास्थल पर पहुंच कर दुख प्रकट करते हुए अंचल प्रशासन से पीड़ित को मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें