बनिया टोला पूजा पंडाल में दिखेगी बुर्ज खलीफा की झलक
24 लाख की लागत से पंडाल का हो रहा भव्य निर्माण
कटिहार. शहर के वार्ड नंबर 32. बनिया टोला पूजा समिति की ओर से इस वर्ष भी भव्य पंडाल निर्माण का कार्य किया जा रहा है. पूजा समिति की ओर से हर वर्ष श्रद्धालुओं को नये पंडाल और एक नई थीम के आधार पर पंडाल निर्माण किया जाता है. इस वर्ष यहां पर पूजा समिति की और से बुर्ज खलीफा की झलक दिखायेंगे. कुल 24 लाख रुपये इस बार पूजा पंडाल, लाइटिंग और प्रतिमा पूजा का बजट रखा गया है. पंडाल निर्माण को लेकर वेस्ट बंगाल धूप गिरी के कारीगर इस निर्माण कार्य में लगे हुए हैं. पूजा समिति के अध्यक्ष साधन कुमार दास ने बताया कि क्लब समिति द्वारा हर वर्ष भव्य पंडाल निर्माण किया जाता है. इस वर्ष भी भव्य पंडाल के रूप में बुर्ज खलीफा बनाया जा रहा है. जो कटिहार के लिए एकदम नया होगा. पंडाल की लंबाई 120 फीट तथा चौड़ाई 60 फीट होगी. लेजर लाइट से पूरा पंडाल बुर्ज खलीफा की तरह ही जगमग करेगा. अध्यक्ष दास ने बताया कि 20 कारीगर पंडाल निर्माण कार्य में लगे हुए हैं. यह पंडाल बनाने में बांस, बीट, चदरा आदि कई सामानों के उपयोग से तैयार किया जा रहा है. श्रद्धालुओं के लिए पूजा पंडाल को चार पूजा को खोल दिया जायेगा. बुर्ज खलीफा का यह स्वरूप श्रद्धालुओं को काफी पसंद आयेगा.
वर्ष 1950 से हो रही है यहां पर पूजा-अर्चना
बनिया टोला पूजा समिति का गठन 1950 से किया गया है. उसी समय से यहां पर दुर्गापूजा को लेकर पंडाल का निर्माण समिति की ओर से किये जाते रहे है. हर वर्ष पूजा समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए बेहतर पंडाल तैयार किए जाते हैं. बनिया टोला पूजा समिति के पंडाल हर वर्ष चर्चा में रहता है. बनिया टोला पूजा समिति की ओर से एक से बढ़कर एक पंडाल निर्माण किये गये है. जिसमें एक वर्ष चूड़ी से पंडाल का निर्माण किया गया. बीड़ी से भी पंडाल का निर्माण यहां कर चुके हैं. मिट्टी के भार, स्टील के चम्मच, नारियल, रेक्सीन, रस्सी से पंडाल का निर्माण हो चुका है. यहां तक कि एक बार यहां परियों का देश भी बनाया गया है. जिसे श्रद्धालु आज तक नहीं भूले हैं. एक बार यहां थम्सअप के बोतल से भी पंडाल का निर्माण कर चुके हैं जो पूरे शहर में चर्चा का विषय बना रहा था. पंडाल निर्माण को लेकर क्लब के अध्यक्ष साधन कुमार दास, सचिव निर्मल डालमिया, कोषाध्यक्ष अमरदीप दास, गौरव दास, नारायण दास, हेमंत दास आदि पूजा को सफल बनाने में लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है