एलडब्लूसी क्लब पंडाल में तमिलनाडु के मीनाक्षी मंदिर की दिखेगी झलक
पंडाल निर्माण कार्य को लेकर मालदा, कोलकाता के 25 कारीगर कर रहे है काम
कटिहार. श्रम कल्याण केंद्र परिसर में इस वर्ष दुर्गा पूजा में तमिलनाडु के मदुरे जिला में स्थित मीनाक्षी मंदिर का श्रद्धालु दर्शन कर पायेंगे. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एलडब्लूसी सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की ओर से दुर्गापूजा में भव्य पंडाल निर्माण किया जा रहा है. इस वर्ष यहां पर तमिलनाडु के मदुरे में स्थित मीनाक्षी मंदिर का स्वरूप पंडाल तैयार किया जा रहा है. पंडाल निर्माण कार्य को लेकर मालदा, कोलकाता के 25 कारीगर निर्माण कार्य में लगे हुए हैं. इस वर्ष यह मंदिर स्वरूप पंडाल निर्माण में कुल 17 लाख की लागत आयेगी. इस 17 लाख में पूजा पंडाल, प्रतिमा, लाइटिंग, आदि का खर्च का बजट रखा गया है. लाइटिंग का पूरा सेटअप कोलकाता के चंदन नगर से मंगाया गया है. पंडाल निर्माण बांस, बीट, फाईवर, फोम, कपड़ा आदि का उपयोग किया जा रहा है. जबकि इसकी सजावट को लेकर पूरे जगह बारीकी काम भी किया जायेगा. क्लब के अध्यक्ष मंजूर खान, सचिव संजय महतो ने बताया कि पंडाल निर्माण लाइटिंग व प्रतिमा पर सभी खर्च मिलाकर इस वर्ष 17 लाख रुपए का पूजा बजट रखा गया है. सचिव संजय महतो ने बताया कि बेहतर लाइटिंग के लिये कई डिजाइनो की लाइट लगायी जायेगी. जो पूरा सेटप चंदन नगर से मंगाया गया है. पिछले एक महीने से कारीगर पंडाल निर्माण कार्य में लगे हुए हैं. पांच पूजा तक पंडाल निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. श्रद्धालुओं के लिए पंडाल का द्वार छह पूजा से खोल दिया जायेगा. अठवीं व नवमी पूजा को मां दुर्गा को महाभोग लगाकर श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा.
2004 से पूजा पंडाल का हो रहा है निर्माण
एलडब्लूसी सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति का गठन 2004 से हुआ है. हर वर्ष क्लब की और से एक से बढ़कर एक पंडाल निर्माण कराते आए हैं. एक वर्ष यहां पर महाराष्ट्र का अजंता एलोरा मंदिर का गुफा बनाया गया था. जिसे श्रद्धालुओं ने काफी पसंद किया था. इतना ही नहीं क्लब के द्वारा ढोला मिट्टी पर्वत, ओपेरा हाउस, लंदन ब्रिज जैसे पंडाल निर्माण भी करा चुके हैं. जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ हुई थी कि उन्हें संभालना मुश्किल हो गया था. एक बार यहां पर असम का बुद्ध धाम का स्वरूप पंडाल के रूप में बनाया गया था. जिसे श्रद्धालु काफी पसंद किए थे. सपनों की दुनिया के रूप में भी पंडाल का निर्माण किया गया था. पिछले वर्ष क्लब की ओर से राधा पार्थसारथी मंदिर के स्वरूप का पंडाल बनाया गया था. जिसे देखकर श्रद्धालु काफी प्रसन्न हुए थे. इस बार भी तमिलनाडु के मदूरे में स्थित मीनाक्षी मंदिर का स्वरूप का पंडाल श्रद्धालुओं को काफी पसंद आयेगा.
पूजा को सफल बनाने में यह सभी निभा रहे हैं अपनी अहम भूमिका
पूजा को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष मंजूर खान, सचिव संजय महतो, कोषाध्यक्ष परशुराम सिंह, राजा कुमार, मेला प्रभारी कणडुल पासवान, रंजीत राउत, राम अवतार पासवान, रंजीत पासवान, शंकर सिंह, कृष्णा सिंह, सुधीर श्रीवास्तव, सुशील लाल झा, पवन शाह, मुरारी शाह, दिलीप गोंड, सूर्यनाथ सिंह, अनूप सिंह, राजू सिंह, सुनील चंद्रवंशी, आकाश सोनी आदि अपनी भूमिका निभा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है