वाहिगुरू की गुंज से इलाका पटा रहा. सिखों के पंचम गुरू अरजन देव जी महाराज की 418 वां महान शहीदी गुरुपर्व के मध्य दिन रविवार को विशाल नगर कीर्तन निकाली गयी. जिसमें गुरुवाणी का गायन करते पीछे पानी की टंकी सड़क पर छिड़काव करते हुए संगतों का सेवा जत्था हाथ में झाडू लेकर सड़क की सफाई करती हुई महिलाएं. बच्चों का तीन जत्था कतार बद्ध. जत्थेदार भाई सत्यदेव सिंह की अगुआई में पंजों प्यारो चलते रहे. प्रदीप सिंह, रविन्दर सिंह, मलकीर सिंह, अर्जुन सिंह, टीटूपाल सिंह केशरिया वस्त्र हाथ में श्रीसाहब तलवार धारण किये पंजो प्यारो की कड़ी सुरक्षा में श्री गुरुग्रंथ साहिब जी महाराज की सजी सवारी के साथ संगतों का कीर्तन जत्था शब्द गायन करती हुई नगर भ्रमण करते रहे. काफी लम्बी नगर कीर्तन में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भीषण गर्मी में शरीक हुई. कटिहार के मसहूर गायक प्रदीप सिंह ने कोई बोले राम राम, कोई खुदाये कोई सेबै गोसईया कोई अलाहे शब्द से क्षेत्र को भक्तिमय कर दिया. नगर कीर्तन का शुभारंभ माता मुखौ कौर सम्पत्तो कौर ट्रस्ट गुरुद्वारा भंडारतल से निकलकर उत्क्रमित उच्च विद्यालय , काली मंदिर, नयाटोला होकर भंडारतल गांव, शिवमंदिर होकर गुरुद्वारा मोहल्ला का भ्रमण करते हुए नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब में देर संध्या पहुंचा. जहां गुरुद्वारा की परिक्रमा कर हेड ग्रंथी भाई गुरजीत सिंह ने अरदास कर नगर कीर्तन समापन हुआ. नगर कीर्तन भ्रमण के दौरान जगह- जगह गांव की ओर से ठंडा एवं मीठा जल व चाय की सेवा करते रहे. वाहिगुरू का जप से क्षेत्र भक्तिमय हो गया. नगर कीर्तन में जिला पार्षद गुणसागर पासवान, पंजाब के राज्ञी जत्था भाई इन्द्रजीत सिंह फक्कर, भवानीपुर गुरूद्वारा के महासचिव एन सिंह, कान्तनगर गुरूद्वारा के प्रधान त्रिलोक सिंह, लक्ष्मीपुर के धर्मवीर सिंह मुन्ना, राजापाखर प्रधान कमल सिंह, कालेश्वर सिंह शरीक हुए. गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान अमरजीत सिंह, महासचिव सुमेर सिंह, सचिव जसवीर सिंह, अवध किशोर सिंह, प्रभु दयाल सिंह, रिपु सिंह, मनोज सिंह, नरेन्द्र सिंह, गुरमीत सिंह, उपमुखिया बीमल सिंह, गुरुपर्व कमेटी, स्त्री सतसंग सभा, खालसा युवक दल एवं सर्व साध संगत ने गुरू के नगर कीर्तन में लगे रहे. सोमवार को भव्य दीवान सजेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है