मूसापुर कर्बला के मैदान में कई अखाड़ों से आज पहुंचेगा भव्य जुलूस
प्रखंड क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य गांव में मनाया जा रहा है मुहर्रम का त्योहार
कोढ़ा. पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन व उनके साथियों की शहादत की याद में मनाये जाने वाले मुहर्रम पर्व को लेकर कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मुस्लिम बाहुल्य गांव में इमामबाड़ा बनाया गया है और निसान भी खड़ा किया गया है. अखाड़ों की रौनक अभी देखते ही बन रही है. पिछले एक सप्ताह से विभिन्न अखाड़ों पर युवाओं एवं बच्चों को लाठी भांजने का अभ्यास भी कराया जा रहा है. बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न अखाड़ों के लिए भव्य जुलूस निकाली जायेगी. मूसापुर चौक स्थित है कर्बला के मैदान में आज बुधवार को विभिन्न अखाड़ों से जुलूस पहुंचेंगे और यहां मोहर्रम कमेटी के युवाओं एवं खलीफा के द्वारा लाठी तलवार भांजने का कर्तव्य दिखाएंगे. जिसको लेकर मोहर्रम कमेटी के द्वारा सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. जानकारी के मुताबिक पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन व उनके साथियों की शहादत की याद में मनाये जाने वाले मोहर्रम पर्व को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी अखाड़ों पर आकर्षक रंग -बिरंगे ताजिया व निसान बनायें हैं. जिसकी सुंदरता देखते ही बन रही है. मुहर्रम के यौमे आशूरा पर विभिन्न अखाड़ों द्वारा बुधवार को परम्परागत जुलूस निकाला जायेगा. मुहर्रम का उद्देश्य ही त्याग, समर्पण और सत्य मार्ग का अनुसरण करना तथा आपसी प्रेम व भाईचारे के साथ सेवा का भाव स्थापित करना है। ऐसे में इस भावना के अनुकूल इस पर्व को मनाने का लोगों ने संकल्प लिया है. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मुस्लिम बाहुल्य गांव में मगंलवार व बुधवार को मुस्लिम समुदाय में लोगों ने रोजा रखकर इबादत भी करेंगे. हाफिज आशिक इलाही ने बताया की मुहर्रम के 9 वीं 10 तारीख को रोजा रखना बहुत बड़ा सबब का काम है. मुहर्रम पर्व पर शांति व विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोढ़ा प्रशासन पूरी तरह चौकस दिख रही है. मोहर्रम त्योहार को लेकर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल के द्वारा क्षेत्र में गस्ती तेज कर दी गई है. मुहर्रम को लेकर निकलने वाली जुलूस में उपद्रवियों की हरकतों पर नजर रखने के लिए जुलूस के साथ दंडाधिकारी और विशेष प्रतिनियुक्त पदाधिकारी तथा पुलिस बल के जवान मौजूद रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है