राजधानी गांव में गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग से एक घर जला
राजधानी गांव में गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग से एक घर जला
फलका फलका थाना क्षेत्र के सालेहपुर पंचायत के राजधानी गांव के वार्ड 13 में शुक्रवार की रात खाना बनाने के क्रम में गैस सिलेंडर लीक होने से अचानक आग लग गयी. इस अग्निकांड में एक परिवार का एक घर में रखे 50 हजार नगद, जरूरी कागजात, अनाज, कपड़ा सहित सारा सामान जलकर राख हो गया. शुक्रवार की रात राजधानी गांव निवासी सरफराज के घर में खाना बनाने के क्रम गैस सिलेंडर लीक करने के कारण अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते आग की लपटें काफी भयावह रूप ले लिया. लेकिन ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. नहीं तो गांव में एक बड़ी घटना घटित होने से इंकार नहीं किया जा सकता था. अग्निपीड़ितों ने घटना की सूचना मुखिया अब्दुल माजीद को दिया. जिसके बाद मुखिया ने घटना की जानकारी सीओ सौमी पोद्दार को दी. सीओ ने बताया की राजस्व कर्मचारी को सूचना दी गयी है. जांचों उपरांत अग्नि पीड़ितों को राहत मुहैया करा दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है