कुरसेला प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी मुरादपुर पंचायत के बसुहार मजदिया गांव में गुरुवार को आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया. ग्रामीणो के प्रयास से आग पर नियंत्रण पाया गया. आग सतीश महलदार के घर में चूल्हा के चिंगारी से पकड़ने की जानकारी मिली है. बताया गया कि घर के समानों के साथ मछली शिकार करने वाला जाल, विद्युत मोटर आदि जल गया. आग लगने से पच्चास हजार से अधिक का क्षति बताया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

