मनिहारी मनिहारी गंगा नदी सिंगल टोला के पास स्नान करने के क्रम में एक छोटी बच्ची डूब गयी. खोज जारी है. इस घटना में सगुनी कुमारी पिता मनोज पासवान डूबी है. सिंगल टोला मनिहारी का निवासी है. युवा समाजसेवी करण मानश ने बताया कि मां के साथ स्नान करने गयी थी. बच्ची का पैर फिसल गया. वह डूब गयी. अभी तक पता नहीं चल पाया है. सूचना पर सीओ निहारिका व पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पहुंचे. परिजन व स्थानीय गोताखोर खोज रहे है. इधर घटना के बाद परिजन के रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

