– भागलपुर जिले के एकचारी निवासी दोनों तस्कर के विरुद्ध एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज प्रतिनिधि, कटिहार कुरसेला थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कुल 21.05 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस संदर्भ में एसपी वैभव शर्मा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गुरुवार को कुरसेला थाना अध्यक्ष गुड्डू कुमार को गुप्त सूचना मिली कि सिमरा से बल्थी महेशपुर के रास्ते एक पुरुष एवं एक महिला लाल रंग के ट्रोली बैग और काले रंग के पिट्ठू बैग से भारी मात्रा में गांजा लेकर कुरसेला पहुंचेगा. भागलपुर की तरफ जायेगा. जिसकी सूचना थानाध्यक्ष ने उन्हें दी. कांड की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कटिहार-02 धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन कर गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने निर्देश दिया गया. छापेमारी दल ने एसएच 77 सड़क पीडब्लूआई फिल्ड के सामने वाहन चेकिंग करने लगे. चेकिंग के क्रम में एक पुरुष एवं एक महिला अपने साथ लाल रंग के ट्रोली बैग और काले रंग के पिट्ठू बैग लेकर आ रहा है. पुलिस बल को देखकर दोनों भागने लगे. संदेह होने पर गठित छापामारी दल के सहयोग से उक्त दोनों महिला, पुरुष को त्वरित कार्रवाई करते हुए पकड़ा गया. उक्त दोनों पकड़ाये व्यक्ति से नाम पता पुछने पर अपना नाम ऋषि गौतम पिता अनुरुद्ध मंडल साकिन छोटी मोहनपुर, थाना एकचारी जिला भागलपुर एवं अनीता देवी पति भोला सिंह साकिन श्रीपुर थाना नवगछिया, जिला भागलपुर बताया. छापामारी दल के द्वारा तलाशी नियम का पालन करते हुए दण्डाधिकारी के समक्ष विधिवत् पकड़ाये व्यक्ति का तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में लाल रंग के ट्रॉली बैग से 14.720 किलोग्राम एवं काले रंग के पिट्ठु बैग से 6.330 किलोग्राम कुल 21.05 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया तथा दो मोबाइल भी बरामद किया गया है. इस संदर्भ में कुरसेला थाना कांड संख्या-11/25, नौ जनवनी को दर्ज कर आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है