गैस सिलिंडर फटने से लगी भीषण आग, आधा दर्जन दुकान जलकर हुई राख

नास्ता दुकान में सिलिंडर में लगी आग से एक-एक कर चार सिलिंडरों में हुआ विस्फोट

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 10:34 PM

डंडखोरा. प्रखंड क्षेत्र के सौरिया में सोमवार की सुबह तकरीबन 3:00 बजे गैस सिलिंडर फटने से छह दुकानों में भीषण आग लग गयी. इसमें लाखों की संपत्ति का नुकसान का अनुमान है. जानकारी के अनुसार, विजयदशमी के बाद सौरिया में एकादशी यानी रविवार को संथाली मेला का आयोजन हुआ. रविवार की रात्रि नृत्य कला का कार्यक्रम चल रहा था. इसी बीच साेमवार की सुबह तकरीबन 3:00 बजे एक नाश्ते की दुकान में गैस सिलिंडर में आग लग गयी. आग लगने से सिलेंडर फट गया व एक-एक कर चार सिलिंडर ब्लास्ट हो गया. इससे चारों तरफ भीषण आग लग गयी. आग की लपटे इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाना मुश्किल था. मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंचकर आग पर किसी तरह काबू पाया. दुकानदार शेख नसीम ने बताया कि दुकान में मेरा 50000 रुपये नकद और नाश्ता का सारा सामग्री जलकर राख हो गया. नाश्ते की दुकान के बगल में जितनी भी दुकानें थी, सभी जल गयी. ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर मोबाइल रिपेयरिंग दुकान, चप्पल की दुकान, सिलाई सेंटर की दुकान और नाई की दुकान भी था. मोबाइल दुकान मालिक साजिद अहमद ने बताया कि मेरे दुकान में तकरीबन पांच लाख का सामान था और 50000 नकद कैश काउंटर में रखा हुआ था. हमलोग शाम में दुकान बंद कर घर चले गये थे. जैसे ही अचानक आग लगने की खबर सुने, हम लोग दौड़ते हुए बाजार आये. तब तक हमारा सारा सामान जलकर राख हो चुका था. फिलहाल सभी दुकानदार अंचल अधिकारी एवं प्रशासन से मुआवजा की मांग कर रहे है. मौके पर पुलिस प्रशासन भी पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version