कोढ़ा कोढ़ा नगर पंचायत के गेड़ाबाड़ी बस्ती में पावर ग्रिड निर्माण शीघ्र ही कराया जायेगा. जिसको लेकर कटिहार भू अर्जन पदाधिकारी अजमल खुर्सीद की अध्यक्षता में एक अहम बैठक कोढा पंचायत भवन के प्रांगण में आयोजित किया गया. इस बैठक में जनसुनवाई के दौरान नगर पंचायत कोढ़ा के मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह, डॉ अवधेश कुमार, परियोजना निदेशक कुणाल प्रियदर्शी, बिजली विभाग के इंजीनियर रणधीर सिंह, शोध पदाधिकारी अमरिंदर कुमार शोध, सहायक वार्ड पार्षद विमल पासवान, अमित कुमार मंडल, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि खन्ना शर्मा, श्रवण शर्मा, विपलु सिंह, अब्बास, राजस्व कर्मचारी सरोज कुमार ठाकुर मुख्य रूप से मौजूद थे. सभी मौजूद जनप्रतिनिधियों ने मौजूद अधिकारियों को पावर ग्रिड निर्माण को लेकर अपनी अपनी सहमति जाहिर की. ताकि कोढ़ा में पावर ग्रिड का निर्माण जल्द कराया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है