कटिहार. मुख्यालय के निर्देश पर जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कटिहार ने संयुक्त रूप से मंडल कारा का शुक्रवार को निरीक्षण किया. इस दौरान एक मोबाइल तथा ब्लेड बरामद किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, डीएम मनेश कुमार मीणा एवं एसपी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस बल के सहयोग से मंडल कारा में निरीक्षण व छापेमारी की. लगभग दो घंटे तक जारी निरीक्षण में जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बारीकी से जेल का मुआयना किया. जिसमें सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया गया. जेल के पुरुष और महिला वार्ड की तलाशी हुई. इस क्रम में एक छोटा मोबाइल, एक हाफ ब्लेड बरामद हुआ. जिसे लेकर सहायक थाना अध्यक्ष को अग्रिम कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.
कारा अस्पताल का भी किया निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश
डीएम, एसपी ने कारा परिसर में अस्पताल का भी निरीक्षण किया. इस दौरान वहां की संपूर्ण व्यवस्था का जायजा लिया. मेडिकल वार्ड में उपचार की व्यवस्था, भोजन आदि की व्यवस्था सहित साफ सफाई का भी जायजा लिया गया. अस्पताल में मेडिसिन का स्टॉक की भी जांच की. इस दौरान डीएम ने सुपरिंटेंडेंट एवं चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये.बंदियों की क्षमता का किया आकलन
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मुलाकातियों की व्यवस्था का निरीक्षण किया. मुलाकाती रजिस्टर, जेल रजिस्टर का भी अवलोकन किया गया. आवश्यक निर्देश दिये. बंदियों की क्षमता और संख्या का भी आंकलन किया तथा कारा सुपरिंटेंडेंट को आवश्यक निर्देश दिया गया. अधिकारियों ने बंदियों के बीच रचनात्मक गतिविधियां कराने की बात कही ताकि उनके जीवन में बदलाव आये. इस अवसर पर जेल सुपरिंटेंडेंट, नगर थाना के पुलिस निरीक्षक इकबाल अहमद, विजय कुमार, सहायक थाना अध्यक्ष पंकज प्रताप व अन्य पुलिस पदाधिकारी व काफी संख्या में पुलिस बल शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है