अमदाबाद प्रखंड में बड़े ही अकीदत के साथ शब ए बारात मनाया गया. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जलसे का आयोजन किया गया था. लोग मस्जिद एवं कब्रिस्तान में जाकर इबादत करते दिखे. शब ए बारात के मौके पर अमदाबाद प्रखंड के बैरिया पंचायत में जलसे का आयोजन किया गया. जलसे को सुनने के लिए सैकड़ों की संख्या में शामेइन पहुंचे थे. पुलिस प्रशासन की गस्ती गाड़ी भी घूमती रही. थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार एवं अंचल पदाधिकारी स्नेहा कुमारी पूरे दलबल के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया. जलसे में शामिल हुए मौलाना जहीर खान, अनवर राजा ने कहा कि शब ए बारात की रात बरकत वाली रात होती है। इस रात को जो भी दुआ मांगा जाए वो पूरा होता है. इस मौके पर मौलाना नौशाद, मुफ्ती रेहान शकाफी, मिन्हाज आलम, नोमान अख्तर, जुल्फिकार आलम सहित कई लोग जलसे में मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है