19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में जख्मी व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत

परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

कोढ़ा. थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पथ पर जुराबगंज के समीप बुधवार की संध्या हुई सड़क हादसे में जख्मी नरेश पासवान ग्राम मूसापुर का इलाज के दौरान मौत हो गया. मौत की खबर सुनकर गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जख्मी का इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद परिजनों के द्वारा घटना की जानकारी कोढ़ा पुलिस को दी गयी. जानकारी मिलते ही कोढ़ा पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर अंत परीक्षण कराने के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट चुके हैं. मृतक नरेश पासवान के परिजनों ने बताया कि बुधवार की संध्या वे अपने साइकिल पर सवार होकर गेड़ाबाड़ी बाजार जरूरी कार्य करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान जुराबगंज के समीप एक बाइक चालक ने ठोकर मार दिया था. जिसमें वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. जिनका कोढ़ा अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था. जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. निधन के बाद मामले की जानकारी कोढ़ा पुलिस को दी गयी. पुलिस के द्वारा मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर अंत परीक्षण कराने के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया और पोस्टमार्टम कराने के बाद जब शव गांव लाया गया तो गांव में कोहराम मच गया. परिजनों में हर तरफ चीख पुकार सुनाई पड़ने लगा. मूसापुर के समाजसेवी एवं बुद्धिजीवियों ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

दो वाहनों के आमने-सामने की टक्कर में दो घायल

एनएच 31 पर देवीपुर विषहरी स्थान के समीप बुधवार देर रात दो पिकअप के आमने-सामने टक्कर में दोनों वाहनों को चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए पीएचसी कुरसेला पहुंचाया. दुर्घटना के घायलों में सिगेश्वर कुमार (25) पिता कृत्यानंद मंडल ग्राम दियारा चांदपुर थाना कुरसेला का निवासी है. जबकि घायल दूसरा पिकअप चालक रमाशंकर सिंह पिता परमेश्वर सिंह ग्राम तेघरा बेगुसराय जिला का निवासी है. जानकारी अनुसार घायल पिकअप चालकों को विशेष चिकित्सा के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. दुर्घटना ग्रस्त दोनों पिकअप को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

—————जब्त शराब की गयी नष्टकुरसेला. थाना परिसर में सीओ व थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार के उपस्थिति में विभिन्न जगहों से जब्त शराब का विनष्टीकरण किया गया. जानकारी के अनुसार, चार कांडों में जब्त 328 लीटर देशी शराब का विनष्टीकरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें