सियासी व आम लोगों के बीच जोर पकड़ने लगी कयासों का दौर

मतगणना में बचे हैं 48 घंटे से कम समय, तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटी है प्रशासन

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 11:08 PM

लोकसभा आम निर्वाचन के तहत कटिहार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए स्थानीय तीनगछिया के कृषि बाजार समिति के प्रांगण में स्थित मतगणना केंद्र पर चार जून को होने वाली मतगणना की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा मतगणना को लेकर चल रही तैयारियों का न केवल मॉनिटरिंग कर रहे है. बल्कि बाजार समिति पहुंचकर तैयारी का जायजा भी ले रहे है. जानकारी के मुताबिक कटिहार संसदीय लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत प्रत्येक विधानसभा वार मतगणना हॉल बनाये गये है. जिनमें 14 टेबल पर चरणवार मतगणना होगी. मतगणना कार्य के लिए माइक्रो प्रेक्षक, मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि कर्मियों की प्रतिनियुक्ति के बाद अभी प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया चल रही है. दूसरी तरफ मतगणना की तिथि काफी नजदीक आ जाने से प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की धड़कन तेज हो गयी है. मतगणना शुरू होने में महज 48 घंटे से भी कम समय बचा है. ऐसे में जीत-हार को लेकर चर्चा भी अब तेज हो गयी है. अंतिम चरण के मतदान के बाद से ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के चौक-चौराहा, चाय-पान, नास्ता की दुकान या सार्वजनिक स्थलों पर जीत हार को लेकर चर्चा तेज है. चर्चा के दौरान अपने अपने तर्क से लोग जीत-हार को लेकर कयास लगा रहे है.

मतगणना के रुझानों से होते रहेंगे अपडेट

मतगणना के दौरान किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो तथा समय पर मतगणना के रुझान को लोगों तक पहुंचे. इसके लिए कई तरह की व्यवस्था की गयी है. मसलन, विधानसभावार प्रतिनियुक्त प्रत्येक सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में कंप्यूटर ऑपरेटर भी प्रतिनियुक्त किये गये है. पोस्टल बैलट व इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसफरेड पोस्टल बैलट सिस्टम (ईटीपीबीएस) से प्राप्त सर्विस वोटर के मतों की गिनती के लिए अलग से मतगणना पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त किये गये है. सहायक निर्वाची पदाधिकारी टेबल वार मतगणना के प्रतिवेदनों को चरणवार संकलित कर निर्वाची पदाधिकारी को भेजेंगे एवं तत्पश्चात निर्वाची पदाधिकारी एवं प्रेक्षक के संयुक्त अवलोकन के पश्चात मतगणना के चरणवार परिणाम की घोषणा की जायेगी. मतगणना स्थल एवं बाहरी परिसर में विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो. इसके लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है.

जोर पकड़ने लगा कयासों का दौर

मतगणना में अब कम समय रहने की वजह से राजनीति में रुचि रखने वाले लोगों के साथ साथ आम लोगों में भी जीत हार को लेकर कयासों का दौर जोर पकड़ने लगी है. गांव का चौपाल हो या फिर शहरी क्षेत्र के चौक चौराहा व सार्वजनिक स्थल. हर जगह जीत हार को लेकर ही चर्चा हो रही है. लोग अपने-अपने दावे व तर्क के आधार पर एनडीए व इंडिया के प्रत्याशी की जीत को सुनिश्चित बता रहे है. यह तो मंगलवार यानी चार जून को ही पता चलेगा कि लोगों के तर्क व दावे में कितना दम है..

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version