स्मैक के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
स्मैक के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
बलिया बेलौन बलिया बेलौन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की रात बेलौन पंचायत के ढांगी गांव में छापेमारी करते हुए एक तस्कर को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. जिसकी तलाशी लेने पर 3.04 ग्राम स्मैक बरामद की है. थानाध्यक्ष दिलशाद खान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ढांगी गांव में छापेमारी कर एक युवक के पास से 3.04 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है. पूछताछ में अपना नाम रोशन कुमार दास 18 वर्ष ग्राम ढांगी, थाना बलिया बेलौन निवासी है. युवक को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई करते हुए औषधि और मादक पदार्थ की एनडीपीएस एक्ट की धारा आठ सी, 21 ए के तहत कार्रवाई करते हुए कटिहार न्यायालय भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है