13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महादलित बस्ती में आज से विशेष शिविर का होगा आयोजन

महादलित बस्ती में आज से विशेष शिविर का होगा आयोजन

12 पंचायतों के 93 महादलित टोला में लगाये जाएंगे विशेष विकास शिविर बलरामपुर प्रखंड अंतर्गत सभी महादलित टोले में विशेष विकास शिविर के आयोजन को लेकर बैठक प्रखंड कार्यालय में आयोजित की गयी. बैठक में प्रखंड अंतर्गत सभी महादलित टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन करने पर विचार-विमर्श किया गया. सभी विभागों के लिये पंचायत स्तरीय कर्मियों विकास मित्रों के द्वारा आवेदन पत्र प्राप्त किये जा रहे हैं. समुचित कार्रवाई करते हुए शिविर में लाभुकों के बीच हकदारी का वितरण किया जायेगा. प्रखंड के 12 पंचायतों के 93 महादलित टोला में विशेष विकास शिविर आज से प्रारंभ होगा. प्रत्येक बुधवार व शनिवार को महादलित टोलों में विशेष विकास शिविर लगेंगे. आयोजन पंचायत सचिव एवं विकास मित्र के द्वारा किया जायेगा. संबंधित विभागों के सभी पंचायत स्तरीय कर्मी उपस्थित रहेंगे. प्रत्येक कैंप के लिए प्रखंड स्तरीय एक शिविर प्रभारी होंगे. बलरामपुर बीडीओ प्रशांत कुमार सिंह ने कहा, शिविर में सभी विभागों के द्वारा संचालित कल 22 योजनाओं से संबंधित हकदारी बांटा जाएगा तथा छूटे हुए लाभुकों से आवेदन पत्र शिविर में प्राप्त किए जाएंगे और शिविर में ही आवेदनों का निष्पादन किया जाएगा. पंचायत स्तरीय कर्मियों तथा विकास मित्रों के द्वारा वंचित लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर संबंधित विभागों को उपलब्ध कराया जा रहा है. शिविर में भाग लेने वाले लाभार्थियों की समस्याओं का ऑनस्पॉट समाधान किया जायेगा. कहा, इस शिविर के आयोजन का उद्देश्य महादलित समुदाय के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में मदद करना है. विशेष शिविर के माध्यम से अभियान चलाकर लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित व्यक्तियों को ऑनस्पॉट लाभ दिलाना है. शिविर के माध्यम से सार्वजनिक वितरण प्रणाली, उज्ज्वला योजना, विद्यालय में बच्चों का नामांकन आंगनबाड़ी में नामांकन,जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, कौशल विकास कार्यक्रम, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, स्वयं सहायता भत्ता योजना, ई-श्रम कार्ड में निबंधन, आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास, वास-भूमि, बंदोबस्ती, सामाजिक सुरक्षा, बुनियाद केंद्र से संबंधित योजनाएं, हर घर नल जल योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली-नाली निश्चय योजना, मनरेगा जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री जन-धन, जीवन ज्योति योजना ,सुरक्षा बीमा, बिजली कनेक्शन, सतत् जीविकोपार्जन स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत सामुदायिक शौचालय व व्यक्तिगत शौचालय जैसी योजनाओं से महादलितों के हर परिवार को आच्छादित करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel