19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को मारी ठोकर, एक की मौत, दो घायल

स्टेट हाइवे 77 को आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने दो घंटे जाम कर जताया विरोध

पोठिया ओपी क्षेत्र के अमीन चौक समीप गुदरी बाबा स्थान के निकट स्टेट हाइवे 77 पर मंगलवार की शाम लगभग 4.30 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन व्यक्ति को ठोकर मार दिया. इसमें बाइक चालक भंगहा तुर्की निवासी धर्मेंद्र साह 30 पिता सोला साह की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दो बाइक सवार तुर्की दिरा निवासी मुरली मंडल 30 वर्ष, गोलू मंडल गम्भीर रूप से जख्मी हो गया. इसमें मंटू मंडल का इलाज पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. जबकि गोलू मंडल का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूचना पाते ही पोठिया ओपीध्यक्ष विवेक कुमार मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया. ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गये है. इधर परिजनों व ग्रामीणों जैसे ही घटना की खबर मिली सैकड़ों लोग घटना स्थल पर पहुंच गये. घटना शव नहीं मिलने पर परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गये तथा स्टेट हाइवे 77 को घटना स्थल के समीप जाम कर दिया. जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. गुस्साए लोगों कहना था कि पुलिस द्वारा परिजनों को बताये बिना शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर पोठिया व फलका पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जाम कर रहे आक्रोशित लोगों को समझा बुझा जाम को तोड़वाया. जाम लगभग दो घंटे रहा. परिजनों ने बताया कि तुर्की दिरा निवासी मुरली मंडल व गोलू मण्डल तामीलनाडु से मजदूरी कर घर भंगहा आ रहा था. वह दोनो कुरसेला ट्रेन से उतरा था. उन दोनों को लाने के लिए धर्मेंद्र साह अपने बाइक से गया था. कुरसेला से तीनों बाइक सवार से घर आ रहे थे. इसी क्रम में अमीन चौक के समीप स्टेट हाइवे 77 पर फलका की ओर से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने ठोकर मार दिया. जिससे धर्मेंद्र साह का मौका पर ही मौत हो गयी. जबकि उनके मुरली मंडल, गोलू मंडल गम्भीर रूप से जख्मी हो गया. जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. जबकि गोलू मंडल का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतक धर्मेंद्र साह को एक पुत्र, एक पुत्री है. पत्नी प्रियंका देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. मां रम्भा देवी रो-रोकर पागल हो रही थी. पति के मरने के बाद इसी पुत्र के कंधों पर परिजनों के देख भाल करने बोझ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें