24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण गर्मी के कारण फलका में एक शिक्षक व दो बच्चे हुए अचेत

भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त

फलका. लगातार चिलचिलाती धूप भीषण गर्मी तपिश के कारण फलका के दो विद्यालयों में एक शिक्षक व दो छात्र-छात्राएं बेहोश होने का मामला सामने आया है. मंगलवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय रंगकोल मुसापुर के शिक्षक निरंजन कुमार यादव वर्ग कक्ष में पढ़ाते समय अचानक बेहोश हो गये. इसके अलावा उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोपालपट्टी में दो छात्र-छात्राएं कृष्ण कुमार वर्ग आठ व नंदनी कुमारी वर्ग सात अचानक अचेत हो जाने से विद्यालय में अफरा-तफरी मच गयी. आनन-फानन में शिक्षक द्वारा नींबू पानी पिलाने के बाद होश में आया. गौरतलब हो कि प्रातः काल से ही जब सूरज क्षितिज के आंचल पर बांस से ऊपर उठता है. धूप का मिजाज काफी तीखा और गर्म हो जाता है. जैसे-जैसे समय दोपहर की ओर बढ़ता है. गर्मी अपना रौद्र रूप धारण कर लेता है. पछुआ हवा के गर्म झोखों के जलन से आदमी मानो छटपटाता रहता है. दोपहर होते-होते प्रखंड क्षेत्र के मुख्य बाजार समेत छोटी-बड़ी सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. अति आवश्यक कार्य पड़ने पर ही लोग पूरी सावधानी से यात्रा कर रहे हैं. जबकि यह आग उगलती धूप मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न कर दी है. कृषकों के समक्ष भी अपनी फसल को बचाने की जुगाड़ चिंतित करते रहता है. मंगलवार और बुधवार को प्रखंड क्षेत्र का तापमान उच्च स्तर रहने के कारण आम जनजीवन के स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. विशेष तौर पर बुजुर्ग व बच्चों में ज्यादा परेशानी देखी जा रही है. बुजुर्ग लोग तो ज्यादा से ज्यादा समय घरों के अंदर ही गुजार रहे हैं. भीषण गर्मी में स्कूल व आंगनबाड़ी के छोटे बच्चे तेज धूप में परेशान है. स्कूल में बच्चों की उपस्थिति भी कम होने लगा है. विभाग के मनमाने रवैये से बच्चों के अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें