13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Katihar news : शहर में कल होगी अनूठी विवाह, पांच युवा दिव्यांगों की गाजे-बाजे के साथ निकलेगी बारात

मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय विकलांगता दिवस पर इस बार पांच जोड़ा दिव्यांग का सामूहिक विवाह होगा

कटिहार. इस साल फिर एक अनूठी शादी होने जा रही है. हर वर्ष तीन दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय विकलांगता दिवस के मौके पर दिव्यांगों की सामूहिक विवाह होती रही है. मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय विकलांगता दिवस पर इस बार पांच जोड़ा दिव्यांग का सामूहिक विवाह होगा. शहर के एक निजी होटल के प्रांगण में दिन के 12.15 बजे पूर्वाह्न से अपराह्न 4.00 बजे के बीच दिव्यांगों का सामूहिक विवाह संपन्न होगा. इसके लिए सभी जरूरी तैयारी पूरी की जा रही है. जिला प्रशासन के आला अधिकारी के साथ-साथ जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी भी दिव्यांगों के सामूहिक विवाह में शामिल होंगे. ऐसे लोगों को आयोजक की ओर से आमंत्रित किया गया है. उल्लेखनीय है कि कोसी क्षेत्रीय विकलांग विधवा वृद्ध कल्याण समिति कटिहार के द्वारा वर्ष 2010 से दिव्यांगों का सामूहिक विवाह कराया जाता है. अब तक करीब ढाई दर्जन से अधिक दिव्यांगों का सामूहिक विवाह कराया जा चुका है. पूरे गाजे बाजे के साथ दिव्यांगो के सामूहिक विवाह हर वर्ष होती रही है. समिति के जिला सचिव शिव शंकर रामाणी के प्रयास से आयोजित दिव्यांगों का सामूहिक विवाह में शहरवासियों का भी भरपूर सहयोग रहता है. इस अनूठी विवाह समारोह में शामिल होने के लिए दिव्यांगों में भी काफी उत्साह देखी जा रही है.

पांच जोड़ा दिव्यांग कल से नयी पारी की करेंगे आगाज

दिव्यांगों को सामूहिक विवाह के माध्यम से उनके नये जीवन की शुरुआत कराने को लेकर कई तरह की तैयारी की गयी है. शहर के एक होटल में मंगलवार को पांच युवा दिव्यांग जोड़ों की शादी होगी. पूरे विधि विधान एवं अनुष्ठान के साथ सामूहिक विवाह को संपन्न कराने की तैयारी की गयी है. गाजे बाजे के साथ बारात भी निकलेगी. प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी व शहरवासियों को भी इस शादी समारोह में शामिल होकर दिव्यांग वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए आमंत्रित किया गया है. इसके लिए बकायदा निमंत्रण पत्र भी छपाया गया है. मंगलवार को जिन दिव्यांग जोड़ों की शादी होने के बाद नयी पारी की शुरुआत होने वाली है. उसमें आशा संग सूरज, संजीता संग बादर, खुशबू संग श्यामलाल, मरांगमय संग दिलखुश व पतासी संग गौतम शामिल है. शादी को लेकर दिव्यांग समुदाय में भी खासा उत्साह है.

ढाई दर्जन से अधिक दिव्यांगों की हो चुकी है शादी

वर्ष 2010 से कटिहार में दिव्यांगों के सामूहिक विवाह की शुरुआत कोसी क्षेत्रीय विकलांग विधवा वृद्ध कल्याण समिति के जिला सचिव शिव शंकर रामाणी के नेतृत्व में हुई. हर वर्ष दिव्यांगों की सामूहिक विवाह पूरे अनुष्ठान एवं विधि विधान के साथ किया जाता है. अब तक करीब दो दर्जन से अधिक दिव्यांगों की सामूहिक विवाह हो चुकी है. हर वर्ष होने वाले दिव्यांगों की सामूहिक विवाह अंतरराष्ट्रीय विकलांगता दिवस के मौके पर तीन दिसंबर को होती रही है. पर इस बार भी मंगलवार को दिव्यांगो का सामूहिक विवाह आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए हर जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस बीच मंगलवार को होनेवाली सामुहिक विवाह कार्यक्रम को लेकर बैठक की गयी. जिसमें व्यवस्था संबंधी कार्यो का बंटवारा किया गया. बैठक में शिव शंकर रमानी के अलावा प्रशांत कुमार, मिथिलेश यादव, सुनीता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, जूली शर्मा, लीलू मंडल, मोनिका कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, अशोक राय, राजीव कुमार, कमला दास आदि प्रमुख रूप से शामिल थे.

मिलेंगे 1-1 लाख का प्रोत्साहन राशि

राज्य सरकार ने दिव्यांगों की शादी होने पर एक-एक लाख की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है. मंगलवार को होने वाले दिव्यांगों की शादी के बाद भी उन्हें प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. ऐसी संभावना जतायी जा रही है. अगर सरकार द्वारा निर्धारित शर्तों को पूरा की जाती है तो दिव्यांग नव दंपति को एक-एक लाख रुपया का प्रोत्साहन राशि मिल सकेगा. समाज कल्याण विभाग ने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के माध्यम से दिव्यांगों की शादी होने पर उन्हें प्रोत्साहन राशि देने के लिए अधिसूचना जारी की है.

कहते है दिव्यांग अधिकार कार्यकर्ता

दिव्यांगों के सामूहिक विवाह के सूत्रधार रहे कोसी क्षेत्रीय विकलांग विधवा वृद्ध कल्याण समिति के जिला सचिव शिव शंकर रामाणी ने इस संदर्भ में कहते है कि वर्ष 2010 से दिव्यांग युवा जोड़ा की सामुहिक विवाह हो रही है. इसमें शहरवासी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ साथ प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग मिलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें