बरारी. छठ पर गंगा स्नान को लेकर काढागोला घाट पर रविवार की सुबह हरदा नयाटोला गंगेली से आये श्रद्धालुओं में विपिन कुमार सिंह का स्नान करने के क्रम में अथाह पानी में जाने से डूबने से मौत हो गयी. डूबने की सूचना पर स्थानीय ग्रामीण व नाविकों ने नदी में खोजबीन शुरू कर दी. ग्रामीण व एसडीआरएफ की मदद से काफी मशक्कत बाद शाम में शव गंगा से बाहर निकाला गया. शव बाहर निकलते ही परिजनों के क्रंदन से कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार, काढ़ागोला गंगा घाट पर नौ नंबर ठोकर की ओर प्रतिबंधित घाट डीएम, एसपी ने निरीक्षण के दौरान बेरिकेडिंग लगा अवरोध रखने का आदेश दिया था. लेकिन इसे खुला छोड़ दिया गया था. विपिन कुमार सिंह स्नान करने नाव की ओर चला गया. नाव से छलांग लगाने के उपरांत कई लोग बाहर आ गये. लेकिन विपिन बाहर नहीं आया तो लोगों को चिंता हुई. स्थानीय लोगों ने भी गंगा में छलांग लगा खोजना शुरू किया. एसडीआरएफ की टीम जुटी काफी मशक्कत बाद संध्या में शव को बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने बताया कि विपिन कुमार सिंह पिता कामेश्वर सिंह नया टोला गंगेली हरदा का बताया जाता है. घटना स्थल पर सीओ मनीष कुमार, थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार, राजस्व कर्मचारी मोहन कुमार, घाट लेसी संजय यादव, जदयू अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, जिला पार्षद गुणसागर पासवान, मुखिया इब्राहिम आदि घाट पर मुस्तैद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है