9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजकीय पॉलिटेक्निक कटिहार में आगमन 2024 फ्रेशर्स पार्टी का भव्य आयोजन

राजकीय पॉलिटेक्निक कटिहार में आगमन 2024 फ्रेशर्स पार्टी का भव्य आयोजन

– छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होता है इस तरह का कार्यक्रम कटिहार राजकीय पॉलिटेक्निक कटिहार में द्वितीय वर्ष के छात्रों ने नवागंतुक विद्यार्थियों के स्वागत में आगमन 2024 फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन धूमधाम से किया. कार्यक्रम में जूनियर छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दीं. जिसमें नृत्य, गीत, शायरी, कविता पाठ, नाटक सहित अन्य विविध प्रस्तुति शामिल थे. विद्यार्थियों की प्रतिभा और उत्साह ने मंच को जीवंत कर दिया. उपस्थित सभी दर्शकों ने खूब तालियों के साथ उनका उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम की सफलता में छात्र समन्वयकों में सनी, नचिकेता, फ़ज़ल, शिवम, ऋद्धि, राजरानी, रूपेश, ऋतिक, सुधा, अमन, अमृता, साहिल और सूरज ने अद्वितीय समर्पण और टीम वर्क का परिचय दिया. मंच संचालन की जिम्मेदारी आशुतोष, संध्या, अनमोल और अंजलि ने बखूबी निभायी. कार्यक्रम की छायाचित्र एवं वीडियोग्राफी संकलन की जिम्मेदारी भी संस्थान के मीडिया सेल के छात्र समन्वयक साहिल, अभिषेक, तारकेश्वर द्वारा बखूबी निभाई गयी. संस्थान के प्राचार्य डॉ रवि कुमार ने कहा ऐसे आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं. उनमें नेतृत्व, रचनात्मकता व आत्मविश्वास का विकास करते हैं. कार्यक्रम का उद्देश्य नवागंतुक छात्रों का संस्थान से परिचय कराना और एक सौहार्दपूर्ण वातावरण को बढ़ावा देना था. आगमन 2024 ने छात्रों के बीच आपसी मेलजोल और सहयोग की भावना को मजबूती दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel