राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष बनाये गये अब्दुल
राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष बनाये गये अब्दुल
प्रतिनिधि, प्राणपुर राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गोपाल प्रसाद यादव ने नवगठित प्रखंड अध्यक्षों की सूची जारी की है. प्राणपुर से किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद पर अब्दुल करीम को मनोनीत किया है. नव मनोनीत प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष द्वारा मुझे जो दायित्व सौंपी गई है. उस पर खड़ा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने में मेरा पहली प्राथमिकता होगी तथा किसानों के हित में कार्य करेंगे. मौके पर किसान प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव हीरालाल प्रसाद, राजद के वरिष्ठ नेता शेख मजीरुद्दीन, शेख इसराइल, जय प्रकाश मंडल, देव नारायण मंडल, हाजी कलाम, शिव नारायण यादव, चंदन सिंह, अंजार आलम, शेख राजू सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है