12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभाविप ने आरडीएस कॉलेज सालमारी में लगाया में आई हेल्प यू काउंटर

मेजर व माइनर के चक्कर में उलझे छात्रों को दिखायी राह

कटिहार. आरडीएस कॉलेज सालमारी में अभाविप ने सीआईए परीक्षा में हो रही परेशानी को लेकर में आई हेल्प यू का काउंटर लगाया. इस दौरान स्नातक सेकेंड सेमेस्टर के लिए हो रही सीआईए परीक्षा को लेकर असमंजस्य की स्थिति में रहे छात्रों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. अभाविप के जिला सह संयोजक बासु कुमार सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज कुमार पोद्दार, प्रखंड सह संयोजक करण कुमार पोद्दार, कॉलेज मंत्री मुस्कान कुमारी, गौरव साह, गोलू कुमार समेत अन्य ने बताया कि शनिवार से आरडीएस कॉलेज सालमारी में स्नातक सेकेंड सेमेस्टर के लिए सीआईए परीक्षा शुरू की गयी. पहली बार महाविद्यालय परीक्षा विभाग की ओर से छह पालियों में सीआईए परीक्षा लेने के लिए रूटींग जारी की गयी है. जिसके कारण छात्र- छात्राओं को समझ से परे रहने के कारण वे लोग परेशान रहें. किस किस पाली में माइनर व मेजर विषय की परीक्षा होनी है. इसका जिक्र ग्रुप वाइज भी किया गया है. लेकिन छात्र- छात्राओं को विषय को लेकर ऊहापोह की स्थिति रही. उनलोगों का कहना था कि परीक्षा से पूर्व सभी छात्रों को जारी रूटींग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी साझा करनी चाहिए थी. ऐसा नहीं कर अचानक रूटींग जारी कर दिये जाने के कारण छात्र परेशान हो गये. इन्हीं सब समस्याओं को लेकर अभाविप की ओर से पालीवार में आई हेल्प यू काउंटर पर सहयोग किया गया.

आरडीएस कॉलेज में विलंब से शुरू हुई सीआईए परीक्षा

कटिहार. आरडीएस कॉलेज सालमारी में सीआईए परीक्षा विलंब से शुरू होने से कुछ देर के लिए छात्र छात्राओं में अफरा तफरी का माहौल रहा. पहले दिन प्रथम पाली सवा नौ बजे से होने वाली परीक्षा करीब आधे घंटे विलंब से शुरू होने के कारण छात्र छात्राओं को परेशानी हुई. हालांकि परीक्षा नियंत्रक की सूझबुझ के बाद सीआईए परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में शुरू करा लिया गया. अभाविप के जिला सह संयोजक बसु कुमार सिंह, प्रदेश कार्यकारी सदस्य मनोज पोद्दार, प्रखंड सह संयोजक करण पोद्दार, गौरव शाह, कॉलेज मंत्री मुस्कान कुमारी समेत सभी छात्रों का कहना था कि स्नातक सेकेंड सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा एक से तीन जून तक होनी है. इसके लिए तीन पाली प्रति पाली दो ग्रुप की परीक्षा ली जानी थी. जिसमें 9:15 बजे से 10:15 तक, 10:30 से 11:30 बजे तक, 11:45 से 12:45 बजे तक, 01:00 से 02 बजे तक 02:15 से 03:15 बजे तक, 3:30 से 4:30 बजे तक परीक्षा के लिए रूटींग जारी किया गया है. पहले दिन प्रथम पाली के दाैरान कुछ कमी व शिक्षक के नहीं रहने के कारण थोड़ी देर के लिए छात्रों के बीच अफरा तफरी का माहौल हो गया. खासकर परीक्षा को लेकर जारी रूटींग को लेकर छात्राएं परेशान रहीं. करीब साढ़े नौ बजे के बाद वर्गकक्ष खुलने के बाद सीआईए परीक्षा ली गयी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार यादव ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में हो इसके लिए पूर्व से रूटींग जारी कर दिया गया था. छात्र-छात्राओं को अब भी मेजर व माइनर विषय की पहचान नहीं होने के कारण थोड़ी देर के लिए वे परेशान रहें. शेष सभी पालियों की सीआईए परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें