अब निजी संस्थानों में चलेगा अभाविप का सदस्यता अभियान
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कटिहार इकाई द्वारा रविवार को महाविद्यालय सदस्यता अभियान के अंतर्गत सदस्यता अभियान चलाया गया.
कटिहार. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कटिहार इकाई द्वारा रविवार को महाविद्यालय सदस्यता अभियान के अंतर्गत सदस्यता अभियान चलाया गया. मौके पर खेल प्रमुख रोहित कुमार ने कहा की 16 अगस्त से 25 अगस्त तक महाविद्यालय सदस्यता अभियान चलाया जाना था. नगर सह मंत्री राजा यादव ने सभी छात्र-छात्राओं से विद्यार्थी परिषद की सदस्यता लेने की अपील की. विद्यार्थी परिषद का सदस्यता अभियान एक अगस्त से 30 अगस्त तक संचालित होना है. दिये गये ग्यारह हजार लक्ष्य के अनुरूप धीरे- धीरे सदस्यों को जोड़ा जा रहा है. रवि सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता नगर एवं परिसरों में जाकर सदस्य बना रहे हैं. कहा कि 1 अगस्त से 30 अगस्त तक चलने वाली सदस्यता अभियान को इस बार तीन चरणों में होना है. अब तक दो चरणों में हुए सदस्यता अभियान में अधिक छात्र- छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की है. सबसे पहले स्कूली सदस्यता अभियान उसके बाद महाविद्यालय सदस्यता अभियान उसके बाद निजी शिक्षण संस्थान में सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. मौके पर राजा यादव, रवि सिंह, विशाल मिश्र, कृष कुमार, ध्रुव कुमार, विशाल सिंह, मोनू यादव, हैदर, अमित गुप्ता, वृहस्पति कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है