Loading election data...

हुब्बल्लि व नाहरलगुन के बीच एसी समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू

स्पेशल ट्रेन के परिचालन से यात्रियों को मिलेगी राहत

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 10:07 PM

कटिहार. गर्मी में भीड़ के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए एनएफ रेलवे ने एसएसएस हुब्बल्लि जं व नाहरलगुन के बीच एसी समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है. उक्त बात की जानकारी एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सब्यसाची डे ने दी. उन्होंने बताया कि समर स्पेशल ट्रेन संख्या 07387/07388 (एसएसएस हुब्बल्लि जं- नाहरलगुन- एसएसएस हुब्बल्लि जं) दोनों दिशाओं में पांच-पांच ट्रिपों के लिए चलायी जायेगी. स्पेशल ट्रेन संख्या 07387 एसएसएस हुब्बल्लि जं- नाहरलगुन आठ मई से पांच जून तक प्रत्येक बुधवार को एसएसएस हुब्बल्लि जं. से 12:05 बजे रवाना होगी और शुक्रवार को नाहरलगुन 23:00 बजे पहुंचेगी. वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 07388 (नाहरलगुन- एसएसएस हुब्बल्लि जं. 11 मई से 08 जून तक प्रत्येक शनिवार को नाहरलगुन से 23:00 बजे रवाना होगी और मंगलवार को 09:00 बजे एसएसएस हुब्बल्लि जं पहुंचेगी. इन एसी स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा के लिए एसी 2-टियर , एसी 3-टियर एसी 3-टियर इकाेनॉमी कोच रहेंगे.

पूर्व मध्य रेल काढागोला अंडरपास पथ बनाने को लेकर रेल इंजीनियर ने किया मार्किंग

बरारी. पूर्व मध्य सोनपुर मंडल रेल के काढागोला रेल समपर फाईव बी पर अंडरपास पथ व शेड निर्माण कार्य का व्यापक रूप से मापी कर चिन्हित करने कार्य में जुटे अधिकारी, आइओडब्लू, एलबी साह पूरी इंजीनियरिंग टीम के साथ नव निर्माणाधीन अंडरपास की पथ दोनों ओर का अवलोकन करते हुए यातायात को पूरी तरह ध्यान में रखकर डिर्माकेशन किया जा रहा. रेल अधिकारी ने काढागोला अंडररपास के दोनों ओर पथ निर्माण कार्य की मापी उठाया. गाड़ी के आवागम में कोई परेशानी ना हो. इस पर भी गहन अध्ययन करते रहे. दोनों ओर शेड के साथ पथ का निर्माण कार्य का रास्ता साफ हो गया. लोगों में हर्ष है कि जल्द काढागोला रेल अंडररपास का निर्माण होने से घंटों खड़ा रहने एवं आपात सेवा में रेलवे क्रांसिंग की समस्या दूर हो सकेगी. रेल अधिकारी ने बताया कि जल्द काढागोला अण्डरपास निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ पूरा किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version