Accident: कटिहार में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से जदयू नेता की मौत, परिजन का रो-रोकर बुरा हाल

Accident: कटिहार में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से जदयू नेता की मौत हो गयी है. इस घटना के बाद से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

By Radheshyam Kushwaha | November 20, 2024 9:41 PM

Accident: कटिहार जिले के अमदाबाद प्रखंड अंतर्गत उत्तरी करीमुल्लापुर पंचायत के चामा गांव में बिजली के तार की चपेट में आने से 40 वर्षीय दिवाकर मंडल की मौत हो गयी. घटना को लेकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. दिवाकर मंडल उत्तरी करीमुल्लापुर पंचायत के जदयू पंचायत अध्यक्ष थे. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

परिजन का रो-रोकर बुरा हाल

घटना के संबंध में दिवाकर मंडल के पिता सूर्य नारायण मंडल ने बताया कि बुधवार की शाम करीब साढ़े तीन बजे दिवाकर मंडल ट्रैक्टर से बांस उतार रहा था. बांस उतारने के दौरान हाई वोल्टेज बिजली के तार में टच होते ही बांस में करंट दौड़ गया. जिसके चपेट में दिवाकर मंडल आ गया. घटना के बाद आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, मौत की सूचना मिलते ही परिजन अचेत होकर गिर गए.

Also Read: Bihar News: बेतिया में दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई किशोरी, जीजा ने खिलाई गर्भपात की दवा से मौत

घटना से गांव में पसरा सन्नाटा

मृतक दिवाकर मंडल के दो पुत्र एवं एक पुत्री है. उधर जदयू प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया कि मृतक दिवाकर मंडल उत्तरी करीमुल्लापुर पंचायत के जदयू पंचायत अध्यक्ष था. इस हृदय विदारक घटना से चामा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

दिवाकर मंडल की आकस्मिक मौत हो जाने पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, जगदीश जिला महासचिव शिवानंद सिंह निषाद, दुर्गापुर पंचायत के मुखिया गोपाल प्रसाद सिंह ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की है.

Exit mobile version