कोरोना को लेकर हुई समीक्षा बैठक
बलिया : बेलौन जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पंचायतों में प्रतिनिधि एवं कर्मियों ने समीक्षात्मक बैठक करते हुए गत बैठक की समिक्षा की. इस अवसर पर बेलौन मुखिया मो मेराज आलम ने कहा की लॉकडाउन से इस महामारी के रोकथाम में मदद मिली है. लोगों द्वारा इस का पालन किया […]
बलिया : बेलौन जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पंचायतों में प्रतिनिधि एवं कर्मियों ने समीक्षात्मक बैठक करते हुए गत बैठक की समिक्षा की. इस अवसर पर बेलौन मुखिया मो मेराज आलम ने कहा की लॉकडाउन से इस महामारी के रोकथाम में मदद मिली है. लोगों द्वारा इस का पालन किया गया. लोग घरों में बंद रह कर सामाजिक दूरी बनाने का पालन किया. उन्होंने कहा की बाहर से आने वाले सभी लोगों पर नजर रखी जा रही है.
पता चलने पर उसे क्वांरेंटाइन केंद्र बलिया बेलौन में रख कर उसे आइसोलेश किया जा रहा है. मो मेराज आलम ने कहा की अब तक लोगों को राशन नहीं मिला है. लोग परेशान है. आंगनबाड़ी सेवीका सहायिका आशा को निर्देश दिया गया है की कोरोना के प्रति सजग रहने की जरूरत है. गंभीर लक्षण मिलने पर जिला नियंत्रण कक्ष को सूचित करना है. शेखपुरा मुखिया प्रतिनिधि मो एकबाल हुसैन ने कहा की अन्य प्रदेशों से आये लोगों की पहचान कर गृह एकान्तवास में रख कर जागरुक करने की जरूरत है. अब तक एक भी कोरोना पीडित व्यक्ति नहीं मिलने पर प्रशन्नता व्यक्त करते हुए इसके लिए लोगों के जागरूक होना बचाव है. समीक्षात्मक बैठक में लोगों को शीघ्र राशन देने की मांग की गयी. इस अवसर पर समिति सदस्य दिनेश कुमार, सरपंच अहमद हुसैन, सीआई मो शमीम आलम, मो जावेद, सनौवर आलम आदि उपस्थित थे.
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पूरे देश में लगे लॉकडाउन के कारण अत्यंत गरीब तबके के लोगों की स्थिति को देखते हुए बारसोई नगर पंचायत के वार्ड संख्या 14 के वार्ड पार्षद अनिल कुमार द्वारा जरूरतमंदों के बीच सोमवार को राशन का वितरण किया गया. राशन का वितरण करते हुए वार्ड पार्षद अनिल कुमार ने कहा कि लॉकडाउन के कारण दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों के बीच खाने पीने की समस्या उत्पन्न न हो. इसको देखते हुए अत्यंत गरीब परिवारों के बीच राशन का वितरण किया जा रहा है.
राशन सामग्री में चावल, आटा, दाल, तेल, नमक, आलू, प्याज, बिस्किट आदि अन्य जरूरी खाद्य पदार्थ का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस विकट परिस्थिति में हम सभी को संयम से काम लेना है तथा सरकार द्वारा जारी निर्देश का पालन करते हुए सामाजिक दूरी भी बनाए रखनी है. ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सकें. वितरण कार्य में मुख्य रूप से पंडित भोलानाथ तिवारी, संजय साह, सुदीप साह, पवन साह, संतोष महतो, संजू गुप्ता आदि समाजसेवी सहयोग कर रहे थे.
कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर आबादपुर थाना क्षेत्र स्थित लगुवा पंचायत में ग्राम स्तरीय एक विशेष बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया. बैठक स्थानीय मुखिया मो शमशाद आलम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. जिसमें पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मुख्य रूप से शामिल रहे. बैठक को संबोधित करते हुए मुखिया ने कहा कि कोरोना एक प्रकार का संक्रमण वायरस है. जिसका संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में खांसने एवं छींकने से फैलता है.
उन्होंने बताया कि बुखार व खांसी के साथ सांस लेने में तकलीफ होना कोरोना के लक्षण हैं. मुखिया ने कहा कि क्षेत्र में कही भी कोरोना वायरस से संक्रमित संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो अविलंब टोल फ्री नंबर 06184227105 पर कॉल कीजिए. उन्होंने उपस्थित लोगों से पंचायत में बाहर से आने वाले व्यक्तियों के बारे में अविलंब सूचना देने तथा उसे पंचायत स्थित कोरेंटिन सेंटर मध्य विद्यालय बेराखोर में रोके रखे जाने की बात कही. मौके पर मुखिया ने लोगों से हर हाल में सोशल डिस्टेंस का पालन करने तथा लॉकडाउन पर अमल करने की अपील की.
स्वास्थ्य कर्मी ने जानकारी देते हुए शेखपुरा पंचायत में मुखिया प्रतिनिधि मो एकबाल हुसैन ने आशा, एएनएम के सहयोग से लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए आइसोलेशन की जानकारी देते हुए कहा की जानकारी के अभाव में लोग इस जानलेवा बीमारी के चपेट में आ सकते है. जो भी अन्य प्रदेशों से आ रहा है. परिवार वाले उस से दूरी बनाये रखें. उसकी जांच होने के बाद कुछ दिनों तक उसे आइसोलेट करने के बाद भी परिजन के पास आने दें. इसके लिए लोगों को बार-बार हाथ धोने, मस्क लगाने, गर्म पानी पीने की सलाह दी गयी है. लोग बडी संख्या में बाहर से घर आ रहा हैं. लॉकडाउन के 14 दिन गुजरने के बाद भी खतरा अब भी बरकरार है. ऐसे में जागरूक होकर सजग रहना जरूरी है. मो एकबाल हुसैन ने बताया की जितने लोगों की जांच हुई इसमें से किसी व्यक्ति में कोरोना का लक्षण नहीं पाया गया है. इसके बावजूद एहतियात जरूरी है.