Katihar news : महिला की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार

कोढ़ा में एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 10:53 PM

कोढ़ा. कुरसेला थाना क्षेत्र के कटरिया वार्ड नंबर तीन निवासी लक्ष्मी देवी हत्याकांड के मुख्य आरोपित को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. उक्त जानकारी अनुमंडल पुलिस कार्यालय कोढ़ा में सदर एसडीपीओ टू धर्मेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी. प्रेस वार्ता के दौरान सदर एसडीपीओ (टू) धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि दिनांक 12 दिसंबर की रात करीब 8:30 बजे ग्राम कटरिया वार्ड नंबर तीन में लक्ष्मी देवी को घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस संबंध में उनके पति मनीष ठाकुर के बयान पर कुरसेला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. तकनीकी और वैज्ञानिक तरीकों से जांच करते हुए पुलिस ने 15 दिसंबर को मुख्य अभियुक्त निवास कुमार यादव (25 वर्ष) ग्राम कटरिया, वार्ड संख्या आठ, थाना कुरसेला निवासी को घटना में प्रयुक्त एक कट्टा एवं एक कारतूस तथा तीन खोखा के साथ गिरफ्तार किया है. घटना का मूल कारण मृतका का प्राथमिक अभियुक्त निवास कुमार यादव के पिता बंटी यादव से चल रहे प्रेम प्रसंग का है. जिसका विरोध बंटी यादव की पत्नी एवं बेटे द्वारा किया जा रहा था. इसी कारण यह घटना प्राथमिक कि अभियुक्त द्वारा किये जाने की बात प्रकाश में आयी है. इस घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की जानकारी प्राप्त कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version