Katihar news : ससुरालवालों पर लगाया विवाहिता को जहर खिलाने का आरोप
पीड़िता के भाई ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की, -विवाहिता का सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज
कटिहार. मनसाही थाना क्षेत्र के साहेबनगर गांव में दहेज के लिए विवाहिता के साथ मारपीट कर जहर पिलाकर जान मारने का मामला थाना पहुंचा है. जानकारी के अनुसार, बरारी प्रखंड क्षेत्र के बांसगढ़ा चितौरिया निवासी मुस्ताक ने अपनी पुत्री नासेरा खातून का विवाह मुस्लिम रीति रिवाज से मनसाही थाना क्षेत्र के साहेबनगर निवासी मुसर्रफ के पुत्र परवेज से लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व कराया था. विवाह के कुछ दिन बाद से ही विवाहिता के ससुरालवाले दहेज के लिए नासेरा को मारपीट और प्रताड़ित करने लगे. इसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई. आरोप है कि बुधवार की सुबह नासेरा को ससुरालवालों ने बुरी तरह पिटाई कर उसे जहर खिला दिया. पीड़िता के भाई आमिर ने बताया कि किसी ने दूरभाष पर सूचना दी कि उनकी बहन को ससुरालवाले बुरी तरह पिटाई कर उसे जबरन जहर खिला दिया है. उसका इलाज मनसाही में चल रहा है. आमिर ने बताया की जब वह मनसाही पहुंचा तो उसकी बहन की स्थिति काफी दयनीय थी. फिलहाल पीड़िता का इलाज कटिहार सदर अस्पताल में चल रहा है. पीड़िता के भाई आमिर ने मनसाही थाना में पीड़िता के ससुर मुसर्रफ, सास समीमा खातून, पति परवेज आलम, दादा ससुर इस्माइल, लड़की के मामा ससुर अकबर, ननद पिनकी खातून, मुन्नी खातून के खिलाफ आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगायी है. फिलहाल पीड़िता की हालत गंभीर बतायी जा रही है. मनसाही पुलिस को घटना की आवेदन मिलते ही हरकत में आ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है