गदारी नहीं देने पर डीलर पर गोली चलाने का आरोप

थाने में दिया आवेदन, मामले की जांच में जुटी पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 11:09 PM

अमदाबाद. प्रखंड के चौकिया पहाड़पुर पंचायत के भगवान टोला गांव में रंगदारी नहीं देने पर पीडीएस डीलर सहदेव चंद्र रविदास पर गोली चलाने का मामला सामने आया है. इसको लेकर डीलर ने थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि बुधवार की रात करीब नौ बजे अमिर हुसैन, बसीर, साहेब व दो अन्य मेरे घर पर आकर मुझे से दो लाख रुपये की रंगदारी की मांग करने लगे. जब मैं कहा कि मेरे पास इतना रुपये नहीं है. तब उक्त लोगों ने मेरे साथ मारपीट करने लगे. जबरन पड़कर मुझे नदी के किनारे के ओर ले जाने का प्रयास करने लगे. तभी मेरे घर से मेरी पत्नी व मेरा बेटा मनतोष रविदास मुझे बचाने आये तो उक्त लोगों ने मेरी पत्नी व बेटे के साथ भी मारपीट करने लगे. तभी किसी तरह हम लोग अपना जान बचाकर अपने घर के अंदर घुस गये और दरवाजा लगाने का प्रयास करने लगे. उसी समय अमिर हुसैन ने मुझ पर गोली चला दी. तब मैं किसी तरह बच गया और वह गोली जाकर मेरे घर के किवाड़ पर लगी. जिससे मेरा घर का किवाड़ में छेद हो गया है. मामले को लेकर जानकारी देते हुए पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस जांच में जुट गयी है. घटना स्थल पर पहुंचकर सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है. उपरोक्त आरोपितों का आपराधिक इतिहास खंगाली जा रही है. तत्काल लोगों के बीच भय मुक्त माहौल बनाने के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version