Katihar news : फाइनेंस कर्मी से लूट मामले में कट्टा व तीन कारतूस एक आरोपित गिरफ्तार

20 नवंबर की संध्या 06:50 बजे दो बाइकों पर सवार छह अपराधियों ने आइआइएफएल समस्ता नन बैंकिंग कंपनी के कर्मचारी से की थी लूटपाट

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 10:46 PM

कोढ़ा. जिले के सेमापुर ओपी अन्तर्गत कांवर चौक पर नन बैंकिंग कंपनी के कर्मी से हथियार का भय दिखाकर लूट करने वाले गिरोह के एक आरोपित को कट्टा व तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. मामले की जानकारी पुलिस अनुमंडल कार्यालय में सदर एसडीपीओ टू धर्मेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि 20 नवंबर की संध्या 06:50 बजे दो बाइकों पर सवार छह अपराधियों ने आइआइएफएल समस्ता नन बैंकिंग कंपनी के कर्मचारी सूरज कुमार पिता रंजीत कुमार यादव, कांटाकोश, मनिहारी निवासी को हथियार का भय दिखा कर लूटपाट की गयी थी. ग्राहकों से वसूले गये 65177 रुपये, रशीद व फिंगर प्रींट मशीन लूट लिये जाने का बरारी (सेमापुर) थाना कांड संख्या 333/24 दर्ज किया गया है. कांड की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने एसडीपीओ, सदर-2 के नेतृत्व में कांड के उद्भेदन, घटना में संलिप्त अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी एवं लूटे गये सामानों के बरामदगी के लिए एक टीम गठित की गयी. तकनीकी एवं वैज्ञानिक तरीके तथा सूचना तंत्र के आधार पर अनुसंधान करते हुए गठित टीम द्वारा इस कांड का सफल उद्भेदन करते हुए छापेमारी कर 29 नवम्बर को सुजीत कुमार पिता रंजीत राय ग्राम छोटी कजरा थाना बरारी को गिरफ्तार किया गया. जिसने इस कांड को अपने साथियों के साथ मिलकर करने की बात स्वीकार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त सुजीत कुमार के निशानदेही पर घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त किये गये. एक देशी कट्टा, तीन जिन्दा कारतूस एवं दो बाइक तथा इस घटना में लूटे गये रुपये में से 5200 रुपये बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधी द्वारा इस कांड के साथ-साथ अन्य घटनाओं को भी अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम देने की बात स्वीकार किया गया है. इस घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की जानकारी प्राप्त कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी में बरारी थाना अध्यक्ष पुअनि फुलेन्द्र कुमार, सेमापुर थाना अध्यक्ष हरि प्रसाद यादव, पुअनि बैजू कुमार, अभिषेक कुमार, गौरव कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version