फुटबॉल टूर्नामेंट में कटिहार की बाघमारा टीम ने ट्राईब्रेकर के जरिये हासिल की खिताबी जीत
ट्राईब्रेकर के जरिये हासिल की खिताबी जीत
कटिहार प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के पथरवार पंचायत अंतर्गत कहटा बालूगंज स्थित एसटी स्टार शगुन क्लब की ओर से स्थानीय कहटा बालूगंज मैदान में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच का उदघाटन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आफताब आलम, कंचन दास ने संयुक्त रूप से किया. साथ ही नेताद्वय ने खिलाड़ियों का परिचय लिया. फाइनल मैच कटिहार बाघमारा बनाम मुर्मू एएफसी किशनगंज के बीच खेला गया. दोनों टीमों ने पूरे एहतियात के साथ खेलते हुए बराबरी पर रही. टाईब्रेकर के जरिये दोनों टीमों को प्लेंटी करने का मौका मिला. जिसमें में कटिहार बाघमारा की टीम ने पांच पेनाल्टी मारकर तीन गोल दाग दिये.इसके जवाब में किशनगंज की टीम ने पांच पेनाल्टी में दो गोल ही दाग पाये. जिसमें कटिहार बागमारा की टीम ने 3-2 से खिताब पर कब्जा जमाते हुए जीत हासिल किया. इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को 10000 नगद राशि एवं उप विजेता टीम को 7500 नगद राशि का पुरस्कार दिया गया. विजेता टीम कटिहार बाघमारा को कांग्रेस नेता आफताब कंचन के द्वारा दस हजार नगद रुपया देकर पुरस्कृत किया. जबकि उप विजेता टीम को 7500 रूपये देकर सम्मानित किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि आफताब आलम ने कहा कि फुटबॉल मैच ग्रामीण क्षेत्र का महत्वपूर्ण खेल है. गांव के हर वर्ग के लोग फुटबॉल मैच को बड़ा दिलचस्पी से खेलते है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है. बस उसे अवसर देकर निखारने कीजरूरत है. खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेलें. सफलता निश्चित रूप से मिलेगी. इस मौके पर मुख्य अतिथि कांग्रेसी नेता आफताब कंचन, कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष संजय मंडल, प्रमोद मेहता, पूर्व समिति विनोद लाल, वार्ड सदस्य बंटी मंडल, कमल शर्मा, फुटबॉल क्लब के वरुण मरांडी, संजय हसदा, शिवबन शर्मा, जम्मू हसदा, रवि हसदा, श्यामलाल मरांडी, भैया हसदा, मनोज मंडी, नंदलाल यादव, प्रीतम मंडल, गौतम मंडल, राजू शर्मा सहित बड़ी संख्या दर्शक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है