23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात पड़ताल: धान खरीद लक्ष्य प्राप्त करना प्रशासन के लिए बना चुनौती

प्रभात पड़ताल: धान खरीद लक्ष्य प्राप्त करना प्रशासन के लिए बना चुनौती

– तीन दिन में पूरा करना है धान खरीद का टारगेट सूरज गुप्ता, कटिहार जिले में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीद का मामला अब चुनौती पूर्ण हो गया है. एमएसपी पर धान खरीद 15 फरवरी तक ही की जानी है. अभी भी कटिहार जिला टारगेट से काफी पीछे है. धान खरीद के साथ-साथ सीएमआर की स्थिति भी ठीक नहीं है. जानकारी के मुताबिक चिन्हित पैक्स व व्यापार मंडल की ओर से बुधवार तक जिले में लक्ष्य 76240 मेट्रिक टन के विरुद्ध 5898 किसानों से 46406 एमटी धान की खरीद की है. 12771 किसानों ने अपना धान बेचने के लिए विभागीय पोर्टल पर पंजीकरण कराया है. कटिहार जिला में धान खरीद को लेकर टारगेट भी तय कर दिया गया है. 164 पैक्स व व्यापार मंडल को धान खरीद के लिए विभागीय स्तर पर प्राधिकृत किया है. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग से जारी अधिसूचना के आधार पर एक नवंबर से किसानों से धान समर्थन मूल्य खरीद की जा रही है 15 फरवरी तक एमएसपी पर धान खरीद की तिथि निर्धारित की गयी है. विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार इस बार समर्थन मूल्य साधारण धान 2300 रुपया प्रति क्विंटल की दर से क्रय किया जायेगा. ग्रेड ए किस्म की धान 2320 रुपया प्रति क्विंटल की दर से क्रय करने की बात कही गयी है. तीन दिन में धान खरीद का लक्ष्य पूरा करना मुश्किल जिला सहकारिता कार्यालय की माने तो जिले के 164 पैक्स व एक व्यापार मंडल को धान अधिप्राप्ति के लिए प्राधिकृत किया है. सहकारिता विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध रिपोर्ट के अनुसार बुधवार तक 5898 किसान से करीब 46406 एमटी धान की खरीद की है. अबतक धान बेचने के लिए 12771 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के आधार पर एक नवंबर से किसानों से धान समर्थन मूल्य पर क्रय की जा रही है. विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार इस बार समर्थन मूल्य साधारण धान 2300 रुपया प्रति क्विंटल की दर से क्रय किया जायेगा. जबकि ग्रेड ए किस्म की धान 2340 रुपया प्रति क्विंटल की दर से क्रय करने की बात कही गयी है. 76240 मैट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य कटिहार जिला को दिया है. 76240 एमटी खरीद के विरुद्ध 46406 एमटी धान की हुई है खरीद सहकारिता विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों पर भरोसा करें तो बुधवार तक कटिहार जिले में 164 पैक्स व व्यापार मंडल की ओर से 46406 मेट्रिक टन धान की खरीद की गयी है. रिपोर्ट के मुताबिक अमदाबाद में 914 एमटी धान की खरीद की गयी है. आजमनगर में 4310, बलरामपुर में 3504, बरारी में 3323, बारसोई में 4689, डंडखोरा में 1568, फलका में 4892, हसनगंज में 1134, कदवा में 6978, कटिहार में 2617, कोढ़ा में 4560, कुरसेला में 84, मनिहारीमें 3659, मनसाही में 718, प्राणपुर में 2554 व समेली में 893 एमटी धान की खरीद की गयी. 12771 किसानों ने कराया है रजिस्ट्रेशन सहकारिता विभाग की वेबसाइट पर भरोसा करें तो धान बेचने के लिए बुधवार तक कटिहार जिले के 12771 किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. 16 प्रखंड के किसानों ने धान खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. अमदाबाद प्रखंड में कुल 441 किसानों ने धान खरीद के लिए पंजीयन कराया है. आजमनगर में 1550 किसानों ने धान बेचने के लिए अपना पंजीयन कराया है. बलरामपुर में 1052, बरारी में 743, बारसोई में 1190, डंडखोरा में 314, फलका में 1235, हसनगंज में 318, कदवा में 2213, कटिहार में 480, कोढ़ा में 1028, कुरसेला में 64, मनिहारी में 768, मनसाही में 369, प्राणपुर में 712 एवं समेली में 294 किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. आंकड़ों में धान खरीद की स्थिति धान की खेती- करीब 72 हजार हेक्टेयर धान उत्पादन का अनुमान- 02 लाख मैट्रिक टन जिला का लक्ष्य- 76240 मैट्रिक टन धान खरीद- 46406 मैट्रिक टन किसानों का निबंधन (बुधवार तक)- 12771 रैयत किसान- 5923 गैर रैयत किसान- 6848 साधारण धान का एमएसपी- 2300.00 ग्रेड ए धान का एमएसपी- 2320.00

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें