कटिहार. टेन प्लस टू उमा देवी मिश्रा बालिका उच्च विद्यालय के शिक्षक रूपेश कुमार साह पर छात्रा के साथ अश्लील बातचीत मामले में अब कार्रवाई तय है. ऐसा इसलिए कि 23 नवंबर को जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने आरोपित शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए नगर आयुक्त सह सदस्य सचिव नगर नियोजन इकाई नगर निगम कटिहार को एक पत्र लिखा है. जिसमें उक्त शिक्षक के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने को आग्रह किया है. नगर आयुक्त सह सदस्य सचिव नगर नियोजन इकाई नगर निगम कटिहार को भेजे गये पत्र में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माशि कटिहार के 16 नवम्बर 2024 के प्रसांगिक पत्र द्वारा जांच प्रतिवेदन की छायाप्रति संलग्न किया है. बताया कि जांच प्रतिवेदन में उमा देवी मिश्रा बालिका उच्च विद्यालय कटिहार के शिक्षक रूपेश कुमार साह के विरुद्ध छात्रा को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने, अमर्यादित व्यवहार करने एवं विद्यालय का माहौल खराब करने का आरोप सिद्ध पाया गया है. अंकनीय है कि रूपेश कुमार साह नगर निगम कटिहार अंतर्गत नगर उच्च माध्यमिक शिक्षक पद पर पदस्थापित हैं. इनके संबंध में संबंधित नगर निकाय के स्तर से कार्रवाई की जा सकती है. विद्यालय हित में रूपेश कुमार साह टेन प्लस टू शिक्षक, उमा देवी मिश्रा बालिका उच्च विद्यालय कटिहार को बिहार नगर निकाय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवा नियुक्ति, प्रोन्नति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा शर्त नियमावली 2020 के नियम 16 के उपनियम थर्ड के आलोक में प्रशासनिक दृष्टिकोण से अन्यत्र स्थानांतरण करते हुए नियम 20 के अंतर्गत अपेक्षित अनुशासनिक कार्रवाई करने की अनुशंसा की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है