आधार सीडिंग में लापरवाही बरतने वाले डीलरों पर होगी कार्रवाई- एसडीओ

आधार सीडिंग में लापरवाही बरतने वाले डीलरों पर होगी कार्रवाई- एसडीओ

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 7:13 PM

– राशन कार्ड के प्रत्येक सदस्य का आधार सीडिंग करना अनिवार्य, कार्य में लायें तेजी बारसोई राशन कार्ड के प्रत्येक सदस्य का आधार सीडिंग करने में लापरवाही बरतने वाले पीडीएस डीलरों पर कार्रवाई की जायेगी. इस कार्य में पीडीएस डीलर तेजी लायें. उक्त बातें शुक्रवार को प्रखंड परिसर स्थित सभा भवन में आयोजित बैठक में पीडीएस डीलरों को संबोधित करते हुए एसडीओ दीक्षित श्वेतम ने कही. उन्होंने कहा कि आधार सीडिंग मामले में बारसोई अनुमंडल अभी भी पीछे है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. राशन कार्डधारी से भी पीडीएस डीलर के पास जाकर अपना आधार लिंक कराने की सलाह दी. उनका नाम राशन कार्ड में बना रहे. आधार सीडिंग प्रत्येक पीडीएस डीलर के पास निशुल्क की जाती है. बीएसओ अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि राशन कार्ड के सभी सदस्यों का आधार लिंक कराना अनिवार्य है. सभी राशन कार्डधारी राशन कार्ड में अंकित सभी सदस्यों का आधार से लिंक अपने पीडीएस डीलर के पास जाकर अवश्य करवा लें. आधार लिंक नहीं किये हुए उपभोक्ताओं का राशन कार्ड से नाम कट जायेगा. उन्होंने सभी पीडीएस डीलर से अपने-अपने उपभोक्ताओं को आधार लिंक करने के लिए जागरूक करने को कहा. इस कार्य में युद्ध स्तर पर लग जाने के लिए कहा. बैठक में प्रखंड के सभी पीडीएस डीलर उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version