नावों पर क्षमता से अधिक यात्रियों के लोड करने पर होगी कार्रवाई
नावों पर क्षमता से अधिक यात्रियों के लोड करने पर होगी कार्रवाई
कदवा जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार अंचल पदाधिकारी मयंक आशुतोष आनंद ने महानंद नदी के रैयापुर बलिहारपुर कबैया घाट पर चल रहे नावों का सोमवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अंचल पदाधिकारी ने नाविकों को जरूरी निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी नाव में क्षमता के अनुसार ही लोगों को सवार करना है. नावों में ओवरलोड नहीं करना है. ताकि नाव में सवार यात्रियों को कोई कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े. अमदाबाद में नाव पलटने के दौरान हुई मौत के बाद निरीक्षण का आदेश दिया गया है. मौके पर जदयू जिला सचिव अंजार आलम, समिति पति सिकचल साह सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है